कुवैत में कोविड-19 के ताजा आंकड़ा जारी, जानें कितने मरीज हुए ठीक और कितने सामने आए नए केस

कुवैत में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर अपने जोरो पर है। हर दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कुवैत की सरकार देश में कोरोना वायरस के मामले को कम करने के लिए अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

हाल ही में कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया है। कुवैत की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि शनिवार को कुवैत में 492 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए है।

corona virus 1

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 6 नई मौ’ते हुई है। ऐसे में देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 698 पहुंच गई है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 698 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

सामने आए इन नए रिकवरी केस के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले रिकवरी की संख्या 102,722 तक पहुंच गई है। वहीं इस वक्त कुवैत में कुल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ कर 110,568 तक पहुंच गए है।

गौरतलब है कि इस वक्त दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना से परेशान है। वहीं बात अगर कुवैत की करें तो बीते कुछ दिनों में कोरोना के केस की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ऐसे में सरकार की तरफ से आम लोगों को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों को पालन करना के अनुरोध किया है। खासतौर पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना।