ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे, देखिए पूरी लिस्ट

आईपीएल अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। बात अगर Orange and Purple Cap को लेकर करें तो इसमें खिलाड़ियों की रेस बेहद ही दिलचस्प हो गई है। दरअसल पहले क्वॉलीफायर मैच में 70 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अभी भी पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल से पीछे चल रहे हैं,

हालांकि अभी चेन्नई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलना है। ऐसे में गायकवाड़ के पास एक और सुनहरा मौका है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में केएल राहुल के 13 पारियों में 626 रन बनाए हैं। वहीं रुतुराज गायकवाड़ मौजूदा समय में 15 पारियां खेल चुके हैं और 603 रन बना चुके हैं।

पंजाब टीम का इस सीजन के आईपीएल में सफर खत्म हो चुका है। ऐसे में राहुल का इस सीजन का सफर लीग स्टेज में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। जबकि रुतुराज गायकवाड़ को सीएसके प्लेऑफ में जाने से 2 मैच और अतिरिक्त मिले हैं। माना जा रहा है कि रुतुराज गायकवाड़ आरेंज कैप की रेस में केएल राहुल से बड़ी आसानी से आगे निकल सकते हैं। इसके लिए अब उन्हें फाइनल मैच में कम से कम 23 रन बनाने होंगें, लेकिन रुतुराज का यह आंकड़ा थोड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि दिल्ली के शिखर धवन भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं।

sdffssdf

आईपीएल 2021, ऑरेंज कैप की पूरी लिस्ट

626 रन- केएल राहुल (13 पारियां)
603* रन- रितुराज गायकवाड़ (15 पारियां)
551 रन- शिखर धवन (15 पारियां)
547 रन- फाफ डु प्लेसिस (15 पारियां)
484 रन- संजू सैमसन (14 पारियां)

ऑरेंज के बाद अगर बात पर्पल कैप की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल अभी भी पहले स्थान प काबिज है। उन्होंने उन्होंने इस सीजन कुल 30 विकेट लिए हैं। वहीं दिल्ली के आवेश खान दूसरे स्थान पर हैं, जो 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

आईपीएल 2021, पर्पल कैप की पूरी लिस्ट

30 विकेट- हर्षल पटेल (14 मैच)
23 विकेट- आवेश खान (15 मैच)
21 विकेट- जसप्रीत बुमराह (14 मैच)
19 विकेट- मोहम्मद शमी (14 मैच)
18 विकेट- राशिद खान (14 मैच)