भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के 28वें मैच के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वर्चुअल नॉकआउट मैच में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
टॉस के मामले में विराट की किस्मत खराब
भारत के कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने पहले भी क्षेत्ररक्षण करने की बात की थी,की किस्मत ने कल भी उनका साथ नहीं दिया और वह टॉस हार गए। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों के सफल रिकॉर्ड को देखते हुए, विलियमसन ने पहले गेंदबाज़ी करने का विकल्प चुना, यह किसी भी तरह से आश्चर्यचकित करने वाला नहीं था।
टीम इंडिया में दो बदलाव
न्यूजीलैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट के जगह तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को शामिल करके अपनी प्लेइंग इलेवन में एक अकेला बदलाव किया। भारत को दो बदलाव करने पड़े सूर्यकुमार की जगह बल्लेबाज ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया।
आखिर क्यों नहीं करवाई गई रोहित से ओपनिंग ?
विराट ने प्लेइंग इलेवन में रोहित की मौजूदगी के बावजूद ईशान किशन और लोकेश राहुल को ओपनिंग के लिए भेजकर सभी को चौंका दिया। शर्मा आधुनिक क्रिकेट में सफेद गेंद के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक है। इसके चलते कई सवाल उठाए गए और सवाल उठना भी ठीक है।
शायद ऐसा किशन और राहुल द्वारा भारत को एक धमाकेदार शुरुआत प्रदान करने के लिए किया गया। पर ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि तीसरे ओवर में मात्र 4 रन बना कर किशन आउट हो गए।
अपने अधिकांश टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले शर्मा तीसरी बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। शर्मा पिछले साल माउंट माउंगानुई में खेले गए आखिरी भारत-न्यूजीलैंड टी20ई में नंबर 3 पर खेले थे। उस मैच में भारत का नेतृत्व करते हुए, शर्मा ने 60 (41) की पारी खेली थी।