सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, श्रीलंका- बांग्लादेश रेस से बाहर, जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के शक्तिशाली अर्धशतकों ने मंगलवार को अनुभवहीन नामीबिया पर 45 रन की जीत के साथ पाकिस्तान को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

रिजवान ने 50 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली और बाबर ने 49 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में पहली बार बल्लेबाजी की और 189-2 का मजबूत स्कोर बनाया।नामीबिया ने भी अच्छी टक्कर देते हुए 144-5 रन बनाए।

ग्रुप 2 में टॉप पर पाकिस्तान , भारत पांचवे नम्बर पर

20211103 115105

पाकिस्तान की लगातार चौथी जीत ने उसे आठ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। वह सेमीफाइनल में बिना हारे जा सकता है क्योंकि उसका आखिरी ग्रुप गेम स्कॉटलैंड के खिलाफ है, एक और अनुभवहीन टीम।
ग्रुप दो में दो मैच जीतने के साथ अफगानिस्तान दूसरे स्थान पर है जबकि न्यूज़ीलैंड एक मैच जीत कर तीसरे स्थान पर। भारत इस पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है। उससे नींचे केवल स्कॉटलैंड की टीम है। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।

ये भी पढ़े- अफगान टीम केले के छिलके के समान है, कोई भी टीम फिसल सकती है, गावस्कर ने किया कोहली सेना को सतर्क

ग्रुप 1 में इंग्लैंड टॉप पर, श्रीलंका और बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर

20211103 115216

चार में से चार मैच हारने के बाद बांग्लादेश की टीम आधिकारिक तौर से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। वहीं श्रीलंका टीम भी चार में से तीन मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

ये भी पढ़े- IND vs NZ: विराट कोहली ने बताया, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों मिली भारतीय टीम को हार

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अबू धाबी में अपने सुपर 12 मैच में बांग्लादेश पर छह विकेट से जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बढ़ा दीं। साउथ अफ्रीका ग्रुप 1 में इंग्लैंड के पीछे दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। टीम ने 4 में से 3 मैच जीत लिए है और उसके 6 अंक है। वहीं इंगलेंड की टीम 4 में से 4 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पांचवे स्थान पर है। अभी वेस्टइंडीज के पास क्वालीफाई करने का मौका है क्योंकि टीम को अभी 2 और मुकाबले खेलने है।