आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 का सुपर-12 चरण आज यानी कि 8 नवंबर को इंडिया बनाम नामीबिया मैच के साथ समाप्त हो जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात यूएई और ओमान में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में अब तक दर्शकों को भरपूर मजा आया है। अब यह टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर में है।
7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली सभी टीमों के नाम सबके सामने आ गए हैं। ग्रुप-वन से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है जबकि ग्रुप-टू से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि फाइनल में पहुंचने के लिए किस टीम से कौन सी टीम सेमीफाइनल में भिड़ेगी।
पहला सेमीफाइनल: इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड
सुपर-12 ग्रुप चरण में ग्रुप-वन में पांच मैचों में चार जीत दर्ज करके इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर थी। ऐसे में उसका अंतिम-चार में मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा यह मुकाबला अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में 10 नवंबर को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पास साल 2019 में इंग्लैंड के हाथों एकदिवसीय विश्वकप फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला लेने का बढ़िया मौका होगा। कीवी टीम ने 7 नवंबर को अफगानिस्तान एकतरफा मुकाबले में हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। 10 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करती हैं। तो उसे सीधा सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- 5 गलतियां जो बनी टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने का कारण, आखिरी सबसे अहम
दूसरा सेमीफाइनल : पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक अजेय रही पाकिस्तान की टीम का सामना वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होना निश्चित हुआ है। इन दोनों टीमों के बीच 11 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार परफॉर्मेंस किया है। तो वही आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ग्रुप में शामिल दिग्गज टीमों को परास्त करके सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है।
कंगारू टीम आरोन फिंच की कप्तानी में फाइनल में पहुंचने के लिए बाबर आजम की पाकिस्तान को मात देने की कोशिश में होगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में लय में नजर आ रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तान की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा।