बुमराह और बॉलिंग कोच को BCCI का जवाब, कहा – थकान का रोना रोते हो तो IPL क्यों खेला?

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। ऐसे में टीम इंडिया की आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है। मौजूदा बॉलिंग कोच भरत अरुण ने एक बयान दिया था। जिस पर बीसीसीआई ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है।

अरुण के साथ ही बीसीसीआई ने बुमराह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर उन्हें थकान थी तो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए था। आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया था।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया है। टीम इंडिया को शुरुआत में वर्ल्ड कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था। लेकिन शुरू में ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 2 तगड़ी हारों ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया है।

ये कहा था बॉलिंग कोच भरत अरुण ने

bharat a 1

उन्होंने कहा था, ‘6 महीने तक घर से दूर रहना बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है कि पिछले आईपीएल के निलंबित होने के बाद उन्हें एक छोटा ब्रेक मिला था, उसके बाद खिलाड़ी घर नहीं गए हैं.’

अरुण ने नामीबिया के खिलाफ ग्रुप चरण के आखिरी मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वे 6 महीने से बायो-बबल में हैं और इससे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है. आईपीएल और विश्व कप के बीच एक छोटा सा ब्रेक (समय) खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हो सकता था।”

ये भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो

बुमराह पर भी भड़का बीसीसीआई

bum koh tr

आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी न्यूजीलैंड से मुकाबला हारने के बाद बायो बबल के कारण उत्पन्न हुई थकान की बात मीडिया में कह चुके हैं। जिसके बाद खबरों की माने तो इन दोनों पर बीसीसीआई भड़क गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट को जानकारी देते हुए बताया, ” जहां तक बायोबबल से होने वाली थकान की बात है, तो किसी भी खिलाड़ी को IPL खेलने के लिए मजबूर नहीं किया गया था. अगर विराट और बुमराह को लगता था कि वर्ल्ड कप ज्यादा महत्वपूर्ण है तो उन्हें IPL नहीं खेलना चाहिए था. BCCI ने उन्हें सारी सुविधाएं दे रखी थी. उनके साथ उनकी फैमिली भी थी. कोरोना के चलते हम सब मुश्किल दौर से गुजरे हैं।”

भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं 2021 का -T20 वर्ल्ड कप

1 93

मौजूदा विश्वकप टीम इंडिया के लिहाज से काफी खराब रहा है। टीम इंडिया को विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों करारी मात मिली। जिसका दर्द टीम इंडिया के फैंस को ताउम्र कचोटता रहेगा। इस वर्ल्ड कप में वह हुआ है। जो अब तक टीम इंडिया के साथ पहले कभी नहीं हुआ था।

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप के पहले पाकिस्तान के हाथों कभी भी नहीं हारी थी। मगर इस बार उसकी शुरुआत ही पाकिस्तान के हाथों हारकर हुई। टीम इंडिया सुपर 12 ग्रुप स्टेज चरण से ही बाहर हो चुकी है और 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच औपचारिकता के तौर पर खेलेगी।

ये भी पढ़ें- 5 गलतियां जो बनी टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने का कारण, आखिरी सबसे अहम