भारत-न्यूजीलैंड का पहला T20 आज, टीम इंडिया में इन 3 नए खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका!

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 3 T-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी रोहित शर्मा को कोहली की जगह T20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया गया है।

ऐसे में रोहित शर्मा को टीम में शामिल किए गए नए खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।  आइए जानते हैं कि कौन से वह तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया मैदान में उतार सकती है।

1-वेंकटेश अय्यर

venktesh iyer new

आईपीएल सीजन 2021 में केकेआर को अपने दम पर फाइनल तक ले जाने वाले वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल के इस सीजन में कुल 10 मुकाबले खेलते 370 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी अपने नाम किए थे। अपने इसी प्रदर्शन के बलबूते आज उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।

वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। वेंकटेश अय्यर अय्यर का गेंदबाज़ी रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने अब तक कुल 10 फर्स्ट क्लास 7 और 24 लिस्ट में 5.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वेंकटेश अय्यर के हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मैदान पर उतार सकता है।

2- ऋतुराज गायकवाड़

rituraaj ..1

ऋतुराज गायकवाड का बीते आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है। उनके इस शानदार फॉर्म को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में चयनकर्ता उन्हें डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड ने साल 2020 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए अपना डेब्यू किया था। माना यह भी जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड भविष्य में सीएसके की कप्तानी भी करते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: कब-कहां और कैसे देख सकते हैं पहले T20 मुकाबला का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2021 की आईपीएल ट्रॉफी ऋतुराज गायकवाड़ के दमदार प्रदर्शन के दम पर जीती है। ऋतुराज गायकवाड वर्तमान में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल के बीते सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप भी हासिल की थी। इस साल के आईपीएल में उन्होंने 16 मुकाबले खेलते हुए 635 रन बनाए थे इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 136. 26 था। जिसमें उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े थे।

3-हर्षल पटेल

harshal patel ...2हर्षल पटेल ने बीते आईपीएल के सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी के बलबूते उन्होंने टीम इंडिया की T20 फॉर्मेट में जगह बनाई है उन्होंने आईपीएल 2021 में 32 विकेट अपने नाम किए थे। इसी के साथ उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

इस बार के आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए उन्हें पर्पल कैप से भी नवाजा जा चुका है। हर्षल पटेल से पहले साल 2013 में सीएसके के लिए खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने भी 32 विकेट चटकाए थे। ऐसे में टीम चयनकर्ता हर्षल पटेल के शानदार फॉर्म को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।