INDvsNZ: अंपायर से क्यों भिड़ गए अश्विन? बीच-बचाव के लिए रहाणे को आना पड़ा आगे, देखें वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन फील्ड पर तनातनी देखने को मिली। न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान भारत के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन की गेंदबाजी कर रहे थे तभी उनके फॉलो थ्रू को लेकर अंपायर ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। इस दौरान मुकाबले में अंपायर नितिन मेनन और स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन के बीच बाहर हुई। जिसके चलते टीम इंडिया के कप्तान अंजिक्य राहणे को बीच-बचाव करना पड़ा।

दरअसल पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया क्षेत्ररक्षण कर रही है। रविंद्र चंद्र अश्विन ने पहला विकेट भी झटका मगर इसके बाद उनकी गेंदबाजी के दौरान अंपायर नितिन मैंने उनके फॉलो थ्रू को लेकर एतराज जताया।

यह पूरा मामला

nitin meon

आपको बता दें कि भारत के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन राउंड दा विकेट गेंदबाजी कर रहे थे। मगर हुआ गेंद डालने के बाद घूम कर ओवर द विकेट की तरफ जा पहुंचे। ऐसा करके आर अश्विन पिचके डेंजर एरिया को पार कर रहे थे इसके अलावा नान स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज के रास्ते में भी आ गए थे।

मेनन ने दिए कई गलत डिसीजन

nitin menon 2

इसी वाकये को लेकर अंपायर नितिन मेनन ने आर अश्विन को कई दफा हिदायत दी मगर आर अश्विन नहीं माने। ऐसा उन्होंने दो-तीन बार किया जिसके बाद दोनों के बीच और तगड़ी बहस हो गई बहस को बढ़ती देख भारत के कप्तान अंजिक्य रहाणे दोनों के बीच आकर समझाने की कोशिश की। मगर अंपायर नितिन मेनन अपनी बात पर कायम रहे। इसके अलावा कानपुर टेस्ट में अंपायरिंग का जिम्मा मिलने के बाद नितिन मेनन ने इस मुकाबले में कई गए गलत फैसले भी दिए।

देखें वीडियो

जानिए डेंजर एरिया के बारे में

गौरतलब है क्रिकेट की पिच के बीचो-बीच यानी के विकेट के सामने का जो भी क्षेत्र होता है। उसे डेंजर एरिया कहा जाता है। क्रिकेट खेल के नियमों के अनुसार किसी भी गेंदबाज को अपने फॉलो थ्रू के दौरान यहां पर नहीं आना चाहिए क्योंकि यह पिच का सेंटर एरिया होता है। क्षेत्र बल्लेबाजों के लिए काफी जरूरी क्षेत्र होता है। इसी के चलते हर मुकाबले में अंपायर की एक कोशिश रहती है कि इस क्षेत्र को सुरक्षित रखा जाए।