Ind vs Nz : विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा मैनेजमेंट आते-जाते रहते हैं राहुल द्रविड़ हैं अब नए गुरु

टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को सीरीज के आखिरी मुकाबले में 372 रनों के विशाल अंतर से हराकर नई भारत लिखी है। विश्व कप की असफलताओं को भुलाकर टीम इंडिया मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

भारत ने पहले t20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया तो अब टेस्ट सीरीज भी 1-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला भी भारतीय टीम अपने नाम कर सकती थी। मगर ऐसा करने में वह एक कदम पीछे रह गई। मुंबई टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम की कप्तान विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ की तारीफों के पुल बांधे।

दोनों में काफी समानताएं

RAHUL DRAVID3
मुकाबले में जीत मिलने के बाद विराट कोहली ने भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और नए कोच राहुल द्रविड़ पर बातचीत करते हुए कहा कि मैनेजमेंट आता जाता रहता है मगर सबसे महत्वपूर्ण है टीम इंडिया को मजबूत करना और सफलता दिलाना अहम है।

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा,”नए मैनेजमेंट के साथ भी भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की समान मानसिकता रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ की है। भारतीय क्रिकेट के मानकों को बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि यह हमेशा बढ़ता रहे।’

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, देखें लिस्ट

भारतीय टीम ने जारी रखा अच्छा प्रदर्शन

india at wankhedeसीरीज जीतने की खुशी विराट कोहली के चेहरे पर साफ झलक रही थी उन्होंने कहा, “फिर से जीत के साथ वापस आना शानदार एहसास है। पहला टेस्ट अच्छा था और यहां टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। गेंदबाजों ने हर संभव कोशिश की, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने कानपुर में अच्छी कोशिश की थी। यहां उछाल ज्यादा था और तेज गेंदबाजों का भी सहयोग मिला।”

गौरतलब है भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पहले सेशन में ही कीवी टीम के सभी बाकी बचे पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर 372 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की टीम भारत द्वारा दिए गए 540 रनों का पीछा करते हुए 56 ओवर 3 गेंदें खेलकर 167 पर पवेलियन लौट गई।