भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। सीरीज की शुरुआत होेने में 3 दिन का ही समय बचा है। मगर उससे पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है जो इस समय के लिए उत्सुक फैंस को निराश कर सकती है।
पहले मुकाबले में ही बाधा बन सकती है बारिश
ऐसा हम क्यों कह रहे हैं दरअसल इसके पीछे की वजह है बारिश की संभावना। सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले से 2 दिन पहले बारिश होने के आसार हैं। जबकि दूसरी तरफ वेदर रिपोर्ट के मुताबिक पहले टेस्ट के पहले दिन ही बारिश होने की संभावना बरकरार है।
आपको बता दें, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। मगर वनडे सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि भारत में अभी तक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं की है। मगर पहले मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना ने माहौल बिगाड़ दिया है।
बारिश के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं
अगर दक्षिण अफ्रीका के स्थानीय वेदर रिपोर्ट की बात करें तो एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है, “भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। मैच रविवार 26 दिसंबर मैच से खेला जाना है और पहले दिन ही तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन बारिश होने की संभावना 60 प्रतिशत है और 21 किलोमीटर घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इसके बाद अगले तीन दिन तक मैदान के ऊपर बादल छाए रहने का अनुमान है।”
पहले टेस्ट मुकाबले के लिए तैयारियां कर रही है टीम इंडिया
पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट ग्राउंड पर खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करके इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अगर सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट ग्राउंड की बात करें तो इस पर काफी घास मौजूद है और यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका दुनिया भर में अपनी उछाल भरी पिचों के लिए मशहूर है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार डेब्यू करने वाले भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बतौर टेस्ट खिलाड़ी पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर क्रिकेट खेलेंगे। वे टीम इंडिया के साथ जमकर मेहनत कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर भी सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क की पिच पर घास देखकर हैरान रह गए हैं। हालांकि अभी टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने में दो से 3 दिन का समय बाकी है।