दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीतकर 10 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाना है।
वांडरर्स का मैदान भारतीय टीम के लिए काफी लकी रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक खेले सभी टेस्ट अपने नाम किए हैं। भारतीय टीम के पास भारतीय दक्षिण अफ्रीका को जोहांसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर मात देकर इतिहास रचने का बढ़िया मौका है दूसरा टेस्ट जीते ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीत लेगी।
29 सालों से इस मैदान पर नहीं पराजित हुई है इंडिया
टीम इंडिया ने पिछले 29 सालों में जोहानेसबर्ग के वांडरर्स में कुल 5 टेस्ट खेले हैं जिनमें उसे कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इंडिया ने 3 टेस्ट मैचों में दो टेस्ट अपने नाम किए हैं। जबकि 3 मैच ड्रॉ समाप्त हुए हैं।
We are here at The Wanderers to prepare for the 2nd Test 🏟️
New Day 🌞
New Year 👌
New Start 😃
Same Focus 💪Lets GO #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/S2vXnumhMD
— BCCI (@BCCI) January 1, 2022
गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम को 15 साल पहले राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साल 2006 में अफ्रीका की सरजमी पर पहली जीत नसीब हुई थी। भारतीय टीम के के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपना पहला टेस्ट शतक साल 1997 में इसी मैदान पर लगाया था।
विराट कोहली की कप्तानी में भी जीत हासिल कर चुकी है इंडिया
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018 में इस मैदान पर अपनी कुल दूसरी जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने साल 2018 में विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका को इसी मैदान पर 63 रनों से शिकस्त दी थी। इन दो जीत के इतर भारतीय टीम ने साल 1992, 1997 और 2013 में टेस्ट मैच ड्रॉ भी कराए थे।
वांडरर्स में कोहली और पुजारा ही जड़ सकें हैं शतक
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बनाता है। विराट कोहली के पास टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका है। इस मैदान पर सबसे अब्लधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
कोहली इस मैदान पर अब तक 310 टेस्ट रन बना चुके हैं। कोहली से आगे कीवी बल्लेबाज जॉन रीड ही हैं उन्होंने यहां 316 रन बनाए हैं। तो वहीं, चेतेश्वर पुजारा का भी जोहान्सबर्ग में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और उन्होंने इस ग्राउंड पर अबतक एक शतक और दो अर्धशतकों की बदौलत 229 रन बनाए हैं।