महिला विश्व कप 2022 के लिए आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

6 मार्च 2022 को भारतीय महिला टीम टौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ उतरकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी।

ICC विश्व कप 4 मार्च, 2022 से टौरंगा में शुरू होगा। जिसमें मेजबान टीम वेस्टइंडीज के सामने होगी। वहीं 5 मार्च को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेडॉन पार्क में आमने-सामने होंगे। आठ टीमें विश्व कप खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी।

भारत महिला टीम का विश्व कप कार्यक्रम:

6 मार्च: भारत बनाम पाकिस्तान, टौरंगा
10 मार्च : न्यूजीलैंड बनाम भारत, हैमिल्टन
12 मार्च: वेस्टइंडीज बनाम भारत, हैमिल्टन
16 मार्च: इंग्लैंड बनाम भारत, तौरंगा
19 मार्च: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड
22 मार्च: भारत बनाम बांग्लादेश, हैमिल्टन
27 मार्च: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्राइस्टचर्च

8 टीमों के बीच होगी खिताब के लिए भिड़ंत

ICC के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत ने ICC महिला चैम्पियनशिप 2017-20 में अपनी स्थिति के आधार पर इस आयोजन के लिए क्वालीफाई किया, जबकि न्यूजीलैंड ने स्वचालित रूप से क्वालीफाई कर लिया क्योंकि वे मेजबान थे।

images 2022 01 02T210451.597

मेगाइवेंट लीग प्रारूप में खेला जाएगा, जहां सभी आठ राष्ट्र एक बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे, जिसके अंत में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भारत के पास विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका, टीम में अनुभव और जुनून का अद्भुत संगम

भारत के पास ये विश्व कप जीतने का मौका है। हाल फिलहाल में भारतीय महिला टीम दो विश्व कप के फाइनल में हारी है। टीम इस बार इतिहास बदलना चाहेगी। जहां 2017 में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने फाइनल में 9 रन से मात दी थी वहीं 2020 टी20 विश्व कप में भी भारत को एक बार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस बार उनको हराने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया थी।

images 2022 01 02T210511.860

भारत के पास ये विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है। एक तरफ जहां उसके पास मिताली राज और झूलन गोस्वामी का अनुभव है, वहीं उसके पास स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा , दीप्ति शर्मा जैसे तेज तरार युवा खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त खेल को बदलने का दम खम रखते है।

सन्यास लेने से पहले मिताली जीतना चाहेंगी विश्व कप खिताब

images 2022 01 02T210528.277

हाल फिलहाल में यूं तो टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है पर टीम ने सबसे अच्छी टीम माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को हराकर उनकी 26 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर विराम लगाया। जो दिखाता है कि टीम के पास बड़ी बड़ी टीमों को हराने का दमखम है। मिताली राज 39 साल की हो चुकी है , वह जल्द क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास भी ले सकती है। मिताली 22 सालों से टीम का हिस्सा है। वह रिटायरमेंट से पहले जरूर यह विश्व कप अपने नाम करना चाहेंगी।ॉ

ये भी पढ़ें- IND vs SA: चोट के चलते विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, जानिए किसे मिली टीम इंडिया में जगह