6 मार्च 2022 को भारतीय महिला टीम टौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ उतरकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी।
ICC विश्व कप 4 मार्च, 2022 से टौरंगा में शुरू होगा। जिसमें मेजबान टीम वेस्टइंडीज के सामने होगी। वहीं 5 मार्च को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेडॉन पार्क में आमने-सामने होंगे। आठ टीमें विश्व कप खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी।
India Women team’s Schedule in ODI World Cup 2022:-
•6th March – vs Pakistan.
•10th March – vs New Zealand.
•12th March – vs West Indies.
•16th March – vs England.
•19th March – vs Australia.
•22nd March – vs Bangladesh.
•27th March – vs South Africa.— CricketMAN2 (@man4_cricket) December 15, 2021
भारत महिला टीम का विश्व कप कार्यक्रम:
6 मार्च: भारत बनाम पाकिस्तान, टौरंगा
10 मार्च : न्यूजीलैंड बनाम भारत, हैमिल्टन
12 मार्च: वेस्टइंडीज बनाम भारत, हैमिल्टन
16 मार्च: इंग्लैंड बनाम भारत, तौरंगा
19 मार्च: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड
22 मार्च: भारत बनाम बांग्लादेश, हैमिल्टन
27 मार्च: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्राइस्टचर्च
8 टीमों के बीच होगी खिताब के लिए भिड़ंत
ICC के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत ने ICC महिला चैम्पियनशिप 2017-20 में अपनी स्थिति के आधार पर इस आयोजन के लिए क्वालीफाई किया, जबकि न्यूजीलैंड ने स्वचालित रूप से क्वालीफाई कर लिया क्योंकि वे मेजबान थे।
मेगाइवेंट लीग प्रारूप में खेला जाएगा, जहां सभी आठ राष्ट्र एक बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे, जिसके अंत में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारत के पास विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका, टीम में अनुभव और जुनून का अद्भुत संगम
भारत के पास ये विश्व कप जीतने का मौका है। हाल फिलहाल में भारतीय महिला टीम दो विश्व कप के फाइनल में हारी है। टीम इस बार इतिहास बदलना चाहेगी। जहां 2017 में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने फाइनल में 9 रन से मात दी थी वहीं 2020 टी20 विश्व कप में भी भारत को एक बार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस बार उनको हराने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया थी।
भारत के पास ये विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है। एक तरफ जहां उसके पास मिताली राज और झूलन गोस्वामी का अनुभव है, वहीं उसके पास स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा , दीप्ति शर्मा जैसे तेज तरार युवा खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त खेल को बदलने का दम खम रखते है।
सन्यास लेने से पहले मिताली जीतना चाहेंगी विश्व कप खिताब
हाल फिलहाल में यूं तो टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है पर टीम ने सबसे अच्छी टीम माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को हराकर उनकी 26 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर विराम लगाया। जो दिखाता है कि टीम के पास बड़ी बड़ी टीमों को हराने का दमखम है। मिताली राज 39 साल की हो चुकी है , वह जल्द क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास भी ले सकती है। मिताली 22 सालों से टीम का हिस्सा है। वह रिटायरमेंट से पहले जरूर यह विश्व कप अपने नाम करना चाहेंगी।ॉ