आज के दिन का मैच खत्म होने तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर 58 रन की लीड ले ली है। साउथ अफ्रीका ने अपनो पहली पारी में कुल 229 रन बनाए जिससे उसे भारत के ऊपर 27 रन की लीड मिली।
चेतश्वर और अजिंक्या से उम्मीद
जवाब में बल्लेबाजी करने आये भारतीय बल्लेबाज शुरुआत में ही अपने दो अहम विकेट गवां बैठे 8 रन के स्कोर पर मारको ने कप्तान केएल राहुल को आउट किया। वहीं मयंक अग्रवाल 24 रन बना कर आउट हुए।
भारतीय पारी को उनके सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों चेतश्वर और अजिंक्य ने संभाला हुआ है। दो जल्द विकेट के बाद टीम को अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों से काफी उम्मीद होगी। अजिंक्या और चेतश्वर भी अपना खोया फॉर्म वापिस पाना चाहेंगे। चेतेश्वर 35 और रहाणे11 रन बना कर क्रीज पर है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकले केएल राहुल, धोनी की बराबरी की मगर रहाणे से रह गए पीछे
लंच से पहले शार्दुल ने लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट
एक तरफ जब एल्गर और पीटरसन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि साउथ अफ्रीका भारत से काफी रनों की लीड ले लेगा। पर शार्दुल के लाजवाब प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका की पारी के बाद उनकी लीड को केवल 27 रन तक सीमित कर दिया। शार्दुल ने इस पारी में 61 रन देकर 7 विकेट लिए।
दूसरे दिन का मैच शुरू होने के बाद शार्दुल ठाकुर की महत्वपूर्ण विकेट लेने की आदत काम आई और उनके ट्रिपल स्ट्राइक ने भारत को खेल में वापस ला दिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच में जाने तक 4 विकेट पर 102 रनों पर आ गया। ठाकुर (4.5 ओवर में 3/8), टीम के चौथे सीमर ने डीन एल्गर (120 गेंदों में 28 रन) और युवा कीगन पीटरसन (118 गेंदों में 62 रन) के महत्वपूर्ण विकेट लिए।
वेरेने और बावुमा ने जोड़े महत्वपूर्ण 60 रन
लंच के बाद बाद वेरेने और बावुमा ने साउथ अफ्रीका पारी को आगे बड़ाते हुए महत्वपूर्ण 60 रन जोड़े। 162 के स्कोर पर वेरेने को 21 रन पर आउट कर शार्दुल ने एक और ब्रेकथ्रू दिलाया। बावुमा ने एक तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर एक अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन 51 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर शार्दुल ने उन्हें भी चलता किया।
शार्दुल ने गेंद से बरपाया कहर
साउथ अफ्रीका पारी में लेवल दो ही रन जुड़े थे कि पिछले मैच के हीरो रहे शामी ने रबाडा के रूप में भारत को एक और विकेट दिलाया। जिसके बाद महाराजा और मारको जानसन ने कुछ समय तक भारतीय गेंदबाजों की परीक्षा लेते हुए 38 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने महाराजा को 21 रन पर आउट किया।
जिसके कुछ समय बाद शार्दुल ने एक बार फिर मारको के रूप में भारत को एक और ब्रेकथ्रू दिलाया। साउथ अफ्रीकी पारी का आखिरी विकेट भी लार्ड ठाकुर के नाम रहा। जिसके बदौलत साउथ अफ्रीका 229 रन पर आल आउट हो गई। भारत की तरफ से शार्दुल ने 7, शमी ने 2 और बुमराह ने एक विकेट लिया।