टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी, बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच पर भारतीय फैंस की निगाहें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेंगी। वो इसलिए क्योंकि पार्ल के मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
अगर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सीरीज के पहले मुकाबले में 9 रन बना लेते हैं तो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया के लिए विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
अभी तक इस मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया की तरफ से विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन बनाकर पहले नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 147 मुकाबलों में 37.24 औसत से 5065 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए थे।
सचिन पहले पर, विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे पर और नंबर तीन पर हैं धोनी
विराट कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में दूसरे भारतीय बल्लेबाज के तौर पर अभी तक शामिल हैं। विराट कोहली ने 107 मैच खेलकर 58. 12 की औसत से 5057 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 20 शतक और 23 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 145 वनडे मैच खेलकर 4520 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
विदेशी सरजमीं पर वनडे में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 147 मैच खेलकर 5065 रन बनाए हैं। जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 107 मैच खेलकर 5057 रन अपने नाम किए हैं। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 145 मुकाबले खेल कर 4520 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के मौजूदा कोच और पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भी 117 मुकाबले खेलकर 3998 रन अपने नाम किए हैं। भारत के पूर्व कप्तान रहे और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 100 मैच खेलकर 3468 रन बनाए हैं। ये सभी रन भारतीय खिलाड़ियों ने विदेशी सरजमीं पर बनाएं हैं।
गौरतलब है भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका में 17 मैच खेलकर 87.70 की औसत के साथ 877 रन बनाए हैं। इनमें उन्होंने तीन शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
मगर भारत की पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 2 साल से भी ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। भारतीय फैंस विराट कोहली से यही उम्मीद लगाए हुए हैं कि यह खिलाड़ी जल्द अपने शतक के सूखे को खत्म करें।