वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यों वाली टीम का ऐलान कर दिया है।
कीरॉन पोलार्ड टीम की अगुवाई करेंगे। जबकि निकोलस पूरन उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। केमार रोच और शमराह ब्रुक्स जैसे खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
घर में अंग्रेजो के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है विंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम मौजूदा समय में अपनी घरेलू सरजमीं पर अंग्रेजो के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। किरोन पोलार्ड के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज की टीम का बीते साल खेले गए आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में काफी खराब प्रदर्शन रहा था।
यूएई में खेले गए T-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम सुपर-12 लीग चरण से ही बाहर हो गई थी। ऐसे में अब इंडीज की टीम को साल 2022 में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर खेलना पड़ेगा।
कई दिग्गज खिलाड़ी है फॉर्म में
आपको बता दें, विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही घरेलू टी-20 सीरीज में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। वेस्टइंडीज की टीम में कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ कई अन्य ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल हैं। जेसन होल्डर और रोवमन पावेल जैसे कई धुरंधर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म में हैं।
भारत के खिलाफ विंडीज की T20 टीम इस प्रकार है:
T20I Squad for West Indies Tour of India announced | More below: https://t.co/01IH5Cxu0c
— Windies Cricket (@windiescricket) January 29, 2022
टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श जूनियर।
भारत की पहली ही घोषित हो चुकी है टीम
टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने विंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज की टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। हैमस्ट्रिंग की चोट से उभरने वाले रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
वहीं, विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई पहली बार टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। T20 सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे।