लखनऊ ने आगामी मेगा नीलामी से पहले अपने तीन ड्राफ्ट्स पिक फाइनल कर लिए है। जहां लखनऊ ने टीम की नेतृत्व की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी है, वहीं टीम में जाने माने ऑस्ट्रलिया के आल राउंडर मार्कस स्टोनिस को जगह मिली है। इसके साथ ही टीम में पंजाब के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई को भी लिया गया है।
आज हम बात करेंगे ऐसे तीन खिलाड़ियों की जिसको हर हाल में लखनऊ अपनी फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनाना चाहेगी।
शिखर धवन
शिखर धवन जो बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज है को लखनऊ टीम हर हाल में अपनी टीम का हिस्सा बनना चाहेगी। राहुल और शिखर सालामी बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए कमाल कर सकते है।
दूसरी तरफ शिखर और राहुल लेफ्ट राइट हैंड कॉम्बिनेशन देकर टीम को एक मजबूती देंगे। शिखर इससे पहले दिल्ली, मुम्बई, जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेले है। शिखर ने 192 आईपीएल मैचों में अब तक 5784 रन बनाए है। इस दौरान उनका एवरेज 35 से ऊपर रहा।
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल ने 2012 में आईपीएल में पदार्पण किया था। तबसे लेकर अभी तक उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। खास तौर ओर 2021 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के लिए। बैंगलोर ने उनके बलबूते पर ही टॉप चार टीम के रूप क्वालीफाई किया। हर्षल ने आखिर के ओवरों में विकेट निकाल कर और खास तौर पर तब जब टीम संघर्ष कर रही थी तब सभी को प्रभावित किया। इसी के साथ आईपीएल 2021 में उन्होंने 15 मैच में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी।
कागिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने आईपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए कमाल किया है। पर उनका 2021 सीजन उतना अच्छा नहीं रहा इस कारण उनके बदले उनके ही नेशनल टीम के सदस्य एनरिक नॉर्टजे को दिल्ली ने रिटेन किया।
एक खराब आईपीएल सीजन से उनके प्रदर्शन पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। वह छोटे प्रारूप में बेहतरीन गेंदबाज में से एक है। उन्होंने 50 आईपीएल मैचों में 20 के औसत से 76 विकेट हासिल किए है। आईपीएल 2020 में उन्होंने 30 विकेट हासिल कर पर्पल कैप हासिल की थी।