भारत के उभरते तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों के दूसरे मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए क्रिकेट फैंस को अपनी ताकत का एहसास कराया है।
मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब भारतीय टीम बैकफुट पर दिखाई दे रही थी, लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने दमदार स्पेल के जरिए मैच में जान फूंक दी।
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने एक स्पेल में 2 मेडेन ओवर फेंके और शुरुआत के अपने 5 ओवर में केवल 4 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनकी इस दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 44 रनों से मात देकर सीरीज जीत ली है। हालांकि, सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
कृष्णा (Prasidh Krishna) ने कप्तान को पवेलियन भेजकर मोड़ दिया मुकाबले का रुख
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने डेरेन ब्रावो का विकेट लेने से पहले सलामी बल्लेबाज ब्रेडन किंग को पवेलियन की राह दिखाई थी। प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन को आउट करके मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने मुकाबले में 8.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 12 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। भारत ने पहला विकेट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5 रन के रूप में गंवाया।
रोहित शर्मा बाहर जाती गेंद को कट करने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच देकर पवेलियन लौटे। टीम इंडिया के लिए घरेलू मैदान पर अपना 100वां वनडे मुकाबला खेलने उतरे विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके अलावा ऋषभ पंत 18 रन भी दूसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय फैंस को निराश किया। खास बात यह रही कि ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में पहली बार पारी का आगाज करने उतरे थे।
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के दम पर भारत 237 रनों के टोटल को बचाने में रहा सफल
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अपने 237 रनों के स्कोर का बेहद ही शानदार ढंग से बचाव किया। 238 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की टीम दूसरे वनडे मैच में 193 रनों पर ढेर हो गई थी।
उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था। प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने सीरीज के पहले वनडे मैच में 29 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।