आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। अब आईपीएल का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है।
जाहिर सी बात है कि श्रीसंत (Sreesanth) का साल 2022 का आईपीएल खेलने का भी सपना चकनाचूर हो गया है। बेंगलुरु में 2 दिनों तक चली इस मेगा नीलामी में 204 खिलाड़ी बिके जिनमें से 108 खिलाड़ी करोड़पति बने हैं। मगर तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (Sreesanth) पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।
ऐसे में इस तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। श्रीसंत इस पोस्ट में किशोर कुमार के गाने ‘रुक जाना नहीं तू हार के..’गाते हुए दिखाई पड़ रहें हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि श्रीसंत (Sreesanth) का नाम शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में शामिल था मगर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला है। ऐसे में अब यह खिलाड़ी निराशा भरे माहौल में गाना गाकर खुद को मोटिवेट करने का प्रयास किया है। फिलहाल श्रीसंत (Sreesanth) रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में केरल के लिए खेलते दिखाई देंगे।
देखें वीडियो
Always grateful and always looking forward…❤️❤️❤️❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳🏏🏏🏏🏏🏏🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻lots of love and respect to each and everyone of u.:”om Nama Shivaya “ pic.twitter.com/cfqUyKxtVK
— Sreesanth (@sreesanth36) February 14, 2022
पिछली बार भी श्रीसंत को नहीं मिला था खरीदार
आपको बता दें कि आईपीएल में उन पर लगे स्पॉट फिक्सिंग के कारण बीसीसीआई ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था। मगर पिछले साल श्रीसंत (Sreesanth) पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था।
इसके बाद से ही श्रीसंत (Sreesanth) लगातार आईपीएल खेलने के लिए प्रयासरत दिखाई दे रहे थे मगर उन्हें ना तो पिछली बार कोई खरीदार मिला था ना ही इस बार मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार मिला है। अब ऐसे में श्रीसंत के पास केरल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलकर खुद को दोबारा साबित करने का एक अच्छा मौका है।
रणजी ट्रॉफी 2021-22 के केरल की टीम
केरल -सचिन बेबी (कप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, रोहन कुनुमेल, वत्सल गोविंद, राहुल पी, सलमान निजार, जलज सक्सेना, सिजोमन जोसेफ, अक्षय केसी, मिथुन एस, बेसिल एनपी, निदेश एमडी, मनु कृष्णन, बेसिल थम्पी, फानूस एफ, श्रीसंत, वरुण नयनार, विनूप मनोहरन और ईडन एप्पल टॉम।