भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला, आज, 16 फरवरी को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफ जहां टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज करके आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।
कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टाॅस
Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bowl first in the 1st T20I.
Live – https://t.co/dSGcIkX1sx #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/MYahWGfY8R
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
वहीं अगर आज हो रहे पहले टी20 मुकाबले में टाॅस को लेकर बात करें तो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं। ऐसे में अब वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
आत्मविश्वास से लबरेज है भारतीय टीम
भारत इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में, उन्होंने T20I और ODI दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछली टी20 श्रृंखला में न्यूजीलैंड पर 3-0 से हराया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे।
हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उपकप्तान केएल राहुल श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं हैं और उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन को बतौर ओपनर मौका दिया गया है। मध्यक्रम में विराट कोहली, वेंकटेश अय्यर,, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हैं। देखने वाली बात होगी कि रोहित पूरी श्रृंखला में इन खिलाड़ियों का कैसे इस्तेमाल करते है।
जसप्रीत बुमराह, अश्विन और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में किसको मिलेगा मौका
युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे क्योंकि अश्विन भी चोटिल हैं और अनुपलब्ध हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों को आराम दिया गया है और भारत युवा तेज गेंदबाजों को परखना चाहेगा।
भारत दौरे में पहली जीत की तलाश में है कैरिबियन टीम
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने अपने मौजूदा भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं जीता है। हालांकि, उन्होंने हाल के दिनों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज 3-2 के अंतर से जीती थी। कागज पर वेस्टइंडीज की टीम काफी अच्छी है। उनके पक्ष में बहुत सारे पावर-हिटर है, जो उन्हें दमदार टीम बनाता है।
टीम में कई पावर हिटर्स
शीर्ष पर, टीम में ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, डैरेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी है। इसके बाद स्क्वाड में कई पावर हिटर है, जैसे किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ और रोमारियो शेफर्ड अन्य। इस स्क्वाड के पास एक बड़ा स्कोर चेज करने और बनाने की क्षमता है।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
A look at #TeamIndia‘s Playing XI for the 1st T20I.
Live – https://t.co/jezs509AGi #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/fVcRhT8fC8
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल
ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉट्रेल