टीम इंडिया और विंडीज के बीच t20 सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इस मुकाबले में विंडीज के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा है।
तीसरे T20 मैच में भारत के पास विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे धुरंधर खिलाड़ी नहीं थे। इस मैच में भारत की शुरुआत खराब रही मगर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बल्ले के दम पर मुकाबले का रुख बदल दिया।
विंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 209.68 के स्ट्राइक रेट से 65 रनों की शानदार पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने खेली कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
FIFTY!
A brilliant half-century from @surya_14kumar. This is his 4th in T20Is.
Live – https://t.co/e1c4fOY0JR #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/hJmGkmIt5O
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मुकाबले में अर्धशतक पूरा करने के लिए महज 27 गेंदों का सामना किया। यह उनका T20 करियर का चौथा अर्धशतक है। उन्होंने अपनी 65 रन की ताबड़तोड़ पारी के दौरान 7 छक्के और एक चौका लगाया।
विंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले की पहली इनिंग में खेली गई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) द्वारा 65 रनों की पारी उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 184 रनों तक पहुंचाया।
सूर्यकुमार यादव के क्रीज पर आने के समय संकट में था भारत
अगर इस मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उस दौरान मैदान पर उतरे जब भारतीय टीम 66 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुकाबले में संघर्ष कर रही थी। जबकि दूसरे छोर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिस दौरान रोहित शर्मा पवेलियन लौटे उस समय टीम इंडिया का स्कोर 93 रन पर 4 विकेट हो गया।
यहां से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर टीम के स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 37 गेंदों में 91 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। जिसकी बदौलत टीम इंडिया 184 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।