भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच के क्वींसटाउन ओवल मैदान पर खेला गया। बारिश की खलल के बाद इस मुकाबले को 20-20 ओवरों का करना पड़ा, हालांकि, टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा मगर भारतीय बल्लेबाज रिचा घोष (Richa Ghosh) ने 14 साल पुराने एक रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए टीम इंडिया के लिए महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया।
ये खिलाड़ी भी जड़ चुकी है सबसे तेज अर्धशतक
5⃣2⃣ Runs
2⃣9⃣ Balls
4⃣ Fours
4⃣ Sixes@13richaghosh etched her name in record books as she became the fastest Indian to score a WODI Fifty in 2⃣6⃣ balls. 🔝 👏#TeamIndia | #NZWvINDWScorecard ➡️ https://t.co/zyllD1fXxU pic.twitter.com/3w1q4dXEzN
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 22, 2022
भारतीय बल्लेबाज रिचा घोष (Richa Ghosh) ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस मुकाबले में 29 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
जबकि इससे पहले साल 2008 में रूमेली धर (Roomeli dhar) ने 28 गेंदों पर श्रीलंका के विरुद्ध महिला एकदिवसीय मैच में शानदार पचासा लगाया था। वहीं, 2018 में वेदा कृष्णमूर्ति ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 32 गेंदों पर और इसी दौरे पर सबिनेनी मेघना ने 33 गेंद खेलकर पचासा पूरा किया था।
वनडे मुकाबले को ओवर कम करके बनाया गया T20
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड महिला वनडे क्रिकेट मैच बारिश के कारण 5 घंटे देरी से शुरू हुआ। इसी के चलते मुकाबले को 50 वर्ष से घटाकर 20 ओवर का कर दिया गया।
न्यूजीलैंड की तरफ से एमिलिया कैर ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाकर नाबाद रही। एमी ने 16 गेंदों पर 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जबकि कप्तान सोफी डिवाइन ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 32 और सूजी बेट्स ने 24 गेंदों पर 41 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए भारत की तरफ से रिचा घोष ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। जबकि कप्तान मिताली राज ने 30 रन और स्मृति मंधाना ने 13 रन का योगदान दिया। हालांकि टीम इंडिया लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और सिर्फ 17.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में टीम इंडिया को इस मुकाबले में 63 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।