IND vs WI : 5 कारण, टीम इंडिया ने विश्व कप में वेस्टइंडीज को किया चारों खाने चित, आखिरी सबसे अहम

आईसीसी वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच जीत लिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मुकाबले में इंडिया ने विंडीज को कड़ी शिकस्त दी है।

मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का लक्ष्य रखा है। जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 40 ओवर 3 गेंद में 162 रनों पर सिमट गई।

1. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना

भारत की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और यस्तिका भाटिया +Yastika Bhatia) ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई।

भारत की सलामी जोड़ी ने शुरुआत के 6.3 ओवर में 49 रन बनाए। इस तरह भारत ने 50 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 317 रन स्कोर बोर्ड पर लगाये थे।

2. स्मृति-हरमन की बड़ी साझेदारी

smiriti mandhana2

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई मगर फिर भी टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी आउट होकर 78 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) और भारतीय टीम के उप कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

इन दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 184 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस मुकाबले स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर दोनों ने शानदार शतक लगाए।

3. विंडीज की शुरुआत पर भारतीय गेंदबाजों ने लगाया ब्रेक

2 66

मुकाबले में 318 रनों का बड़ा लक्ष्य सामने देखकर विंडीज की टीम की सलामी जोड़ी ने तेजी से रन बनाते हुए 12 ओवर में 100 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे। भारतीय टीम की सीनियर गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को निशाना बनाते हुए विंडीज की बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे। झूलन गोस्वामी नहीं अपने तीन ओवर में कुल 35 रन लुटा दिए थे, मगर भारतीय टीम की स्नेह राणा ने इस जोड़ी को तोड़कर रनों पर अंकुश लगाया।

4. भारतीय टीम की फील्डिंग रही लाज़वाब

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम की फील्डिंग का लेवल काफी ऊंचे दर्जे का दिखाई दिया। इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने विंडीज को मात्र 162 रनों पर रोक दिया। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों ने कैच छोड़े और रन आउट के कई चांस भी मिस किए।

5. गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी

2 67

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विंडीज के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए विंडीज की टीम ने 12 ओवर में 100 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे। इसके बाद विंडीज के तेजी से बन रहे रनों पर अंकुश लगाने के लिए टीम की कप्तान मिताली राज ने स्नेह राणा को गेंद थमाई।

कप्तान मिताली राज का यह फैसला सही साबित हुआ और राणा ने भारत को सफलता दिलाई। स्नेह राणा ने डोटिन को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी तरफ मेघना सिंह ने टीम इंडिया के लिए दो सफलताएं अर्जित की। हालांकि, मेघना सिंह ने शुरुआत के कुछ ओवरों में काफी रन खर्च किए थे। जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निकालते हुए विंडीज के एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजा।

ये भी पढ़ें- 2011 विश्व कप फाइनल की भारतीय प्लेइंग XI के 10 सदस्य ले चुके संन्यास, बचा है सिर्फ एक खिलाड़ी