पैट कमिंस, डेविड वार्नर समेत कई स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे IPL 2022 के शुरुआती मैच, देखिए पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ओपनर मुकाबले से शुरू होगा।

लगभग सभी टीमों के स्टार खिलाड़ी अलग अलग वजह से शुरुआती मैचों में नहीं होंगे टीम का हिस्सा

images 57 5

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मैचों और चोटों के कारण लगभग सभी टीमें अपने पूर्ण दस्ते के बिना खेलना आरंभ करेंगी। जहां दीपक चाहर अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं, वहीं मुंबई के सूर्यकुमार यादव को अपनी रिकवरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शुरुआती मैच से बाहर बैठना पड़ेगा। शुरुआती मैच कई स्टार खिलाड़यों के बिना होंगें। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी होगा।

आईपीएल ओपनर में नहीं नज़र आएंगे दीपक चाहर और पैट कम्मिन्स

images 58 7

आरोन फिंच और पैट कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की सीरीज के काराम पाकिस्तान में है। इस कारण वह शुरुआत के कुछ मैच नहीं खेलेंगे। इस कारण पहले मैच में जहां चेन्नई को दीपक चाहर की कमी खलेगी वहीं KKR को भी पैट के बिना खेलना होगा।

उन खिलाड़ियों की लिस्ट जो शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे

Royal Challengers Banglore – ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी होने के कारण पहले 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे, जबकि जोश हेज़लवुड और जेसन बेहरेनडॉर्फ पहले 3 मैचों बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।

Mumbai Indians – सूर्यकुमार यादव पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे अभी वह चोट से रिकवर कर रहें है।

Delhi Capitals – जहां डेविड वार्नर पहले 2 गेम से चूकेंगे, वहीं मिशेल मार्श तीन प्रतियोगिताओं बाद टीम का हिस्सा बनेंगे। एनरिक नॉर्टजे के भी खेलने में संशय बरकरार है। लुंगी एनगिडी और मुस्तफिजुर रहमान भी पहले गेम में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Punjab Kings – कगिसो रबाडा और जॉनी बेयरस्टो पहले गेम के बाद खेलते हुए नज़र आएंगे।

Lucknow Supergiants – मार्कस स्टोइनिस जहां पहले 3 गेम में मौजूद नहीं होंगे। वहीं जेसन होल्डर और काइल मेयर्स शुरुआती दो मैचों से बाहर हैं।

Kolkata Knight Riders – पैट कम्मिन्स और एरोन फिंच चौथे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे।

Sunrisers Hyderabad – सीन एबोट पहले तीन मैच के लिए मौजूद नहीं रहेंगे।

Chennai Super kings – दीपक चाहर कब तक टीम में वापिस आएंगे उसपर संशय बरकरार है। वह अभी रिकवर कर रहें है। वहीं स्टार प्लेयर मोइन अली भी पहले मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने पर Virat Kohli का आया रिएक्शन