केएल राहुल की तूफानी पारी के चलते किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल को 6 विकेट से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम और राजस्थान रॉयल की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 38वां मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 6 विकेट  से जीत लिया और पॉइंट टेबल पर भी 2 महत्वपूर्ण अंक अर्जित कर लिए है.

इस मैच का टॉस किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये.

राजस्थान रॉयल के लिए सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 51 रन की पारी जोस बटलर ने खेली. वही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मुजीब उर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 3 विकेट लिए है.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मिले हुए लक्ष्य को 18.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और मैच को जीत लिया.

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 54 गेंदों पर 84 रन की पारी ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने खेली. वही टीम के लिए करुण नायर ने भी 23 गेंदों पर 31 रन बनाये.

मुजीब उर रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया. किंग्स इलेवन पंजाब की जहां यह 9 मैचों में छठी जीत थी. वही राजस्थान रॉयल की यह 9 मैचों में छठी हार थी.