IPL 2022 Points Table: हैदराबाद को हरा लखनऊ का हुआ बम्पर फायदा, जानिए अब किस पायदान पर पहुंची टीम

IPL 2022 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में बीते सोमवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 रनों से मात देकर सत्र की दूसरी जीत हासिल की है। ऐसे में अगर अंकतालिका (Points Table) पर नजर दौड़ाई तो इस मुकाबले का असर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पर भी देखने को मिला है।

सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के साथ ही लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम अंक तालिका में नंबर पांच पर आ गई है। वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें पायदान से छठे पायदान पर पहुंच गई है।

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम दूसरा मुकाबला गंवाने के बाद अंकतालिका के सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं और उन्हें दोनों में हार मिली है।

Top 5 में हैं ये टीमें (IPL 2022 Points Table)

टूर्नामेंट की टॉप 4 टीमों की बात की जाए तो पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स, दूसरे पर कोलकाता नाइट राइडर्स, तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस, चौथे पर पंजाब किंग्स की टीम और पांचवे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम है। बहरहाल अभी तक आईपीएल के इस सीजन में कुल 12 मुकाबले ही खेले गए हैं। ऐसे में आगामी दिनों में अंक तालिका में अधिक फेरबदल देखने को मिल सकता है।

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल टॉप 5 प्लेयर्स

ishan..1इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के इस सीजन में अब तक कुल 12 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान ऑरेंज कैप इशान किशन के पास है।

इशान किशन ने 2 मुकाबले खेल कर कुल 135 रन बनाए हैं। ऐसे में वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। जबकि अंग्रेज बल्लेबाज जोस बटलर 2 पारियों में 135 रन बनाकर नंबर दो पर है, लखनऊ सुपरजाइंट्स के दीपक हुड्डा 3 मैचों में 19 रन बनाकर तीसरे पायदान पर हैं। शिवम दुबे 3 मैचों में 109 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। और केएल राहुल जो कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं 3 पारियों में 108 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में पांचवे नंबर पर हैं।

पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप 5 प्लेयर्स

2 29

पर्पल कैप की रेस में कोलकाता नाइटराइडर्स के उमेश यादव 3 मुकाबलों में 8 विकेट चटका कर पहले स्थान पर हैं। सोमवार को खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले लखनऊ सुपरजाइंट्स के आवेश खान तीन मुकाबलों में 7 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर, राहुल चाहर 3 मैचों में 6 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर, दो मुकाबलों में 5 विकेट लेकर यजुवेंद्र चहल चौथे स्थान पर हैं और दो मुकाबलों में 5 विकेट के साथ मोहम्मद शमी पर्पल कैप की रेस में नंबर 5 पर हैं।

ये भी पढ़ें- PBKS vs CSK : लियाम लिविंगस्टन ने लगाई रिकार्ड की झड़ी, आज के मैच में बने कुल 8 रिकार्ड्स