इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 13 वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। Royal Challengers Bangalore को इस मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका शाहबाज नदीम 45 रन (26 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और दिनेश कार्तिक 44 रन (23 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने निभाई।
दूसरी तरफ टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 29 और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (26) ने भी Royal Challengers Bangalore की जीत में अपना योगदान दिया। जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मुकाबले में यजुवेंद्र चहल ने 2 विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट और नवदीप सैनी ने 1 विकेट लिया।
Match 13. Royal Challengers Bangalore Won by 4 Wicket(s) https://t.co/mANeRaZc3i #RRvRCB #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
एक के बाद एक गिरते चले गए RCB के 5 विकेट
राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 170 रनों का पीछा करते हुए Royal Challengers Bangaloreकी टीम ने पहला विकेट 55 रन के कुल योग पर खोया। इसके बाद दूसरा विकेट 61 रन पर, विराट कोहली के रूप में तीसरा विकेट 62 रन पर,चौथा विकेट डेविड विली का 62 रन पर और पांचवां विकेट रदरफोर्ड का 87 रन पर खोया।
जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी, पर्पल कैप पर जमाया कब्जा
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने Royal Challengers Bangalore के खिलाफ 47 गेंदों पर 6 छक्कों की बदौलत 70 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान बटलर ने 148.94 स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 70 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है। जोस बटलर के तीन मुकाबलों में 205 रन हो गए हैं जबकि ईशान किशन के दो मैचों में 135 रन है।
शिमरोन हेटमेयर और देवदत्त पडिक्कल ने खेली उपयोगी पारियां
आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट के 13 वें मुकाबले में जहां जोस बटलर ने 70 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं,शिमरोन हेटमेयर ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। और देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 37 रन बनाए।
Royal Challengers Bangalore के इन गेंदबाजों को मिली 1-1 सफलता
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की गेंदबाज लय में नहीं नजर आए। बेंगलुरु के लिए सिर्फ डेविड विली ने 1 विकेट, वानिंदू हसारंगा ने एक विकेट और हर्शल पटेल ने एक विकेट लिया। जबकि मोहम्मद सिराज ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 43 रन लूटकर भी कोई सफलता नहीं हासिल कर सके। जबकि आकाशदीप ने 4 ओवर में 44 रन दिए मगर विकेट नहीं प्राप्त कर सके।