IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, देखें लिस्ट

आईपीएल 2022 इस सत्र में अब तक कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी कड़ी में अब Lucknow Super Giants को अपना चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलना है।

Lucknow Super Giants की टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में हार्दिक पांडेय के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में Lucknow Super Giants की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संभावित टीम क्या हो सकती है? समझते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

Lucknow Super Giants की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

1-क्विंटन डी कॉक (Quinton de cock)

tls

Lucknow Super Giants के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de cock) आज दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में ओपनिंग के लिए क्रीज पर आएंगे ये तय है।

उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में अर्धशतक जड़कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। हालांकि वाह पिछले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे। उनकी पिछली परफारमेंस को देखते हुए उनका इस मुकाबले में उतरना तय है।

2- केएल राहुल (KL Rahul)

2 27

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पहली बार खेलने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की अगुवाई कर रहे केएल राहुल(KL Rahul) आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में खेलने उतरेंगे इस बात में कोई दो राय नहीं है। दूसरी तरफ वहां ओपनर की भूमिका भी अदा कर रहे हैं।

टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा था मगर उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई। ऐसे में अब इस खिलाड़ी से टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

3-मनीष पांडे (Manish Pandey)

manish pandey

आपको बता दें कि Lucknow Super Giants की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 3 मुकाबले खेल चुकी है। और इन तीनों मुकाबलों में मनीष पांडे(Manish Pandey) को खेलने का मौका मिला है मगर वह पूरी तरह से फ्लाप रहे हैं। अगर इस सत्र में उनके सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उनका स्कोर 11 रन का रहा है।

मगर फिर भी टीम प्रबंधन उन्हें हर बार मौका दे रही है। और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भी टीम प्रबंधन इस खिलाड़ी पर भरोसा जता सकता है। लेकिन आज दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में उन्हें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

4-इविन लुईस (Evin Lewis)

ewin l

लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले इविन लुईस(Evin Lewis) को आज के मुकाबले में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।ऐसा इसलिए क्योंकि इस बल्लेबाज ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई थी।

जबकि यह कैरेबियाई खिलाड़ी इस सत्र में दो मुकाबलों में नंबर तीन पर भी बैटिंग कर चुका है। जिसमें उन्होंने क्रमश 1 और 10 रन बनाए थे। ऐसे में उन्हें टीम प्रबंधन नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी के लिए भेज सकती है।

5-दीपक हुडा (Deepak hudda)

2 49

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में खेले जाने वाले मुकाबले में दीपक हुड्डा(Deepak hudda) का खेलना लगभग तय है। उन्होंने इस सत्र में लखनऊ के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

हालांकि टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था मगर इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 3 इनिंग्स खेलकर 2 में पचासे ठोंके हैं।जाहिर है कि इस मुकाबले में भी इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा।

6-आयुष बदोनी (Aayush badoni)

Ayush Badoni

लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी(Aayush badoni) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। लखनऊ में जिन 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है उसमें इस बल्लेबाज का अहम योगदान रहा है।

इस खिलाड़ी ने टीम के डेब्यू मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के स्कोर को 150 से ऊपर ले जाने में योगदान दिया था। आयुष बडोनी बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल करते हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में उनका खेलना लगभग तय।

7-कुणाल पांड्या (Krunal Pandya)

kunal p

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी कुणाल पांड्या(krunal Pandya) इस सत्र में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम के कप्तान और अपने भाई हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया था।दूसरी तरफ उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में इस खिलाड़ी का दिल्ली के खिलाफ मैदान में उतरना तय माना जा रहा है।

8-जेसन होल्डर (Jason Holder)

jason lsgकैरेबियाई खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) हरफनमौला प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं। हालांकि यह खिलाड़ी शुरुआत के मैचों में शामिल नहीं था।

लेकिन वह टीम से जुड़ चुके हैं और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 3 विकेट हासिल किए थे। उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम को जीत मिली थी। ऐसे भी इस खिलाड़ी को बेंच पर बैठाकर लखनऊ की टीम अपना नुकसान नहीं करना चाहेगी।

9-एंड्र्यू टाइ (Andrew Tie)

andrew t

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर एंड्रयू टाय(Andrew Tie) को टीम में जगह दी है।

इस खिलाड़ी को शुरुआती मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया था, मगर इन्हें चेन्नई के खिलाफ मैदान में उतारा गया था और उन्होंने उस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उनके इस प्रदर्शन को देखकर टीम प्रबंधन उन्हें मुकाबले में भी मौका देना चाहेगी।

10-आवेश खान (Aavesh Khan)

Aavesh Khanआईपीएल के इस सीजन में लखनऊ की टीम से खेल रहे आवेश खान (Aavesh Khan) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया है। इस युवा खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुये SRH के खिलाड़ियों को खूब परेशान किया था।

उस मुकाबले में कुल 4 विकेट हासिल किए थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ की टीम उन्हें टीम से बाहर बैठाने की भूल नहीं करेंगे।

11-रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

ravi bishnoiरवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) शानदार स्पिनर खिलाड़ी हैं। और वह इस सत्र में भी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे। उन्हें हर मुकाबले में मौका मिलने की उम्मीद है। इस टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के जरिए चुना था। इन 3 खिलाड़ियों में रवि बिश्नोई का भी नाम शामिल था।

इससे पहले ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुका है और शानदार प्रदर्शन भी कर चुका है।दूसरी तरफ आज लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में इस खिलाड़ी को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: पैट कमिंस ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, MI vs KKR के बीच मैच में बने कुल 10 रिकाॅर्ड