एक तरफ जहां भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का शोर बहुत तेजी के साथ क्रिकेट फैंस के कानों में गूंज रहा है तो दूसरी तरफ पिछले दिनों खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर किए गए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर धूम मचाए हुए हैं।
उन्होंने अब तक कुल 3 मुकाबले खेलते हुए काउंटी की अपनी टीम ससेक्स के लिए दो दोहरे शतक खो चुके हैं। उन्होंने बीते शनिवार को डर हम के विरुद्ध पहली इनिंग में 203 रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। बता दें, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) वही खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल 2022 ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था।
तीन मुकाबलों में जड़ चुके हैं एक शतक और दो दोहरे शतक
आपको बताते चलें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने खुद को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। जहां पर उन्होंने तीन मुकाबले खेल कर एक शतक और दो दोहरे शतक लगा चुके हैं।
(Cheteshwar Pujara) डरहम के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में 334 गेंदों का सामना करते हुए 203 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 24 चौके लगाए।
काउंटी मुकाबले में टीम के लिए लगाया था दोहरा शतक
Cheteshwar Pujara in this County Championship so far:-
•Innings – 5
•Runs – 531
•Average – 132.75
•100s – 3
•200s – 22nd most runs, most hundreds, most double hundreds – Incredible. pic.twitter.com/EnfFVFQhXV
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 1, 2022
(Cheteshwar Pujara) के दोहरे शतक की बदौलत उनकी काउंटी टीम ससेक्स ने पहली इनिंग में 315 रनों की विशाल लीड ले ली है। टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 5 इनिंग्स में दो शतक और दो दोहरे शतक लगा चुके हैं।
(Cheteshwar Pujara) ने ससेक्स ने लिए पहला मुकाबला खेलते हुए पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में नाबाद 201 रन बनाए थे।जिसकी बदौलत पुजारा की टीम ने डर्बीशायर के विरुद्ध फॉलोआन मिलने के बाद मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफलता पाई थी। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा नहीं वास्टरशायर के विरुद्ध 109 और 12 रन की इनिंग खेली थी।
काउंटी क्रिकेट में अब तक बना चुके हैं 500 से अधिक रन
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) वर्तमान में उनकी क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अब तक तीन मुकाबले खेलकर 5 इनिंग में 132 की औसत के साथ कुल 531 रन निकल चुके हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 2 दोहरा शतक भी निकले हैं। काउंटी क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले पर चेतेश्वर पुजारा शान मसूद के बाद दूसरे नंबर पर हैं।