KKR के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है राजस्थान राॅयल्स की टीम, देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में सोमवार को सत्र का 45वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा। इस सत्र में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा।

18 अप्रैल को खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से पटखनी दी थी। उस मुकाबले में टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम जीत दर्ज करके प्ले ऑफ़ तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी।

Rajasthan Royals के इन बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

Jos Buttlerइंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर फुल फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं। उनके बल्ले ने सीजन में 9 मुकाबलों में तीन शतक और तीन अर्धशतकों की बदौलत कुल 566 रन कुटे हैं।

मगर दूसरी तरफ टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdatt Padikkal) ने अपनी बैटिंग से लगातार टीम को निराश किया है। ऐसे में इस खिलाड़ी को भी आज के मुकाबले में अपना दमखम दिखाना होगा।

गेंदबाजी में दिखाई पड़ रही है धार

rr1

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाज़ी पहले से बेहतर नजर आ रही है। चाहे बात Yajuvendra Chahal की करें या फिर आर अश्विन (R Ashwin) की इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में भी शामिल है और उन्होंने एक मुकाबले में 5 विकेट भी निकाले थे। पर्पल कैप की रेस में यजुवेंद्र चहल सबसे ऊपर हैं। उनके अलावा आर अश्विन भी इस सत्र में बेहद किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस सत्र में टीम के कप्तान संजू सैमसन लय में नहीं नजर आ रहे हैं। हालांकि एक दो मैचों में उन्होंने टीम की मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी है। उधर, आर अश्विन और रियान पराग ने भी अपना काम किया। ऐसे में आरआर की प्लेइंग इलेवन में बैटिंग को लेकर बड़े बदलाव की संभावना बेहद कम है।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की संभावित प्लेइंग इलेवन :

Rajasthan Royals

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, डेरिल मिचेल, शिमरॉन हेटमॉयर, रियान पराग, आर अश्विन,  ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: केएल राहुल ने तोड़ा बड़ा रिकाॅर्ड, इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे निकले