LSG vs KKR: श्रेयस अय्यर ने जीता टाॅस, लखनऊ सुपर जायंट्स से इस धाकड़ प्लेयर की हुई छुट्टी, जानें प्लेइंग-11

LSG vs KKR: आईपीएल 2022 का 53वां मुकाबला 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

लखनऊ और कोलकाता दोनों टीमों में हुआ एक-एक बदलाव

आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में उमेश यादव की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम से धाकड़ गेंदबाज माने जाने वाले कृष्णप्पा गौतम की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह अंतिम 11 में आवेश खान को मौका दिया गया है।

आईपीएल 2022 में अब तक ऐसी रहा दोनों टीमों की प्रदर्शन

2 33

अगर आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो एक तरफ जहां केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स बेहतरीन फाॅर्म में चल रही है और उन्होंने आईपीएल 2022 में की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है तो वहीं दूसरी तरफ प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश कर रही श्रेयस अय्यर की अगुवाईल वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अंकतालिका में 8वें स्थान पर है।

अगर अकंतालिका में दोनों टीमों के मौजूदा स्थिती पर नजर डाली जाए तो लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के करीब है। वहीं केकेआर को अगर अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी हैं तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

ये रही लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।

ये रही कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग 11

आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें- GT vs RR: विराट के बाद रजत पाटीदार ने ठोकी फिफ्टी, 162 के स्ट्राइक रेट खेली 52 रन की ताबड़तोड़ पारी