LSG vs GT: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, लखनऊ सुपरजायंट्स से इस खिलाड़ी की हुई छुट्टी, जानें प्लेइंग-11

LSG vs GT: IPL 2022 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आज खेला जा रहा है। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है।

गुजरात टाइटंस ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें गुजरात टाइटंस (GT) टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) में एक तो गुजरात टाइटंस (GT) में हुआ तीन बड़ा बदलाव

आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। टीम में लॉकी फर्ग्यूसन, साई सुदर्शन और प्रदीप सांगवान की जगह साई किशोर, यश दयाल और मैथ्यू वेड को शामिल किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम से रवि बिश्नोई की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह अंतिम-11 में करन शर्मा को शामिल किया गया है।

आईपीएल 2022 में ऐसा रहा दोनों टीमों का अब तक प्रदर्शन

GT vs LSG

अगर आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) दोनों ही टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर बात करें तो एक तरफ जहां लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम अब तक कुल 11 मैच खलकर आठ मुकाबले में सफलता पायी है तो वहीं 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ मौजूदा समय में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम आईपीएल के प्वाइटं टेबल में शीर्ष पायदान पर बनी हुई है।

वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस (GT) की भी आईपीएल 2022 का अब तक का सीजन बेहद ही शानदार बीता है। गुजरात टाइटंस (GT) मौजूदा समय में आईपीएल के प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2022 में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। इस दौरान आठ मुकाबले में जीत मिली है तो वहीं तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच दूसरी बार मैच होगा। इसके पहले गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 5 विकटों से हराया था। दोनों में से जिस टीम को जीत मिलेगी वह प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी।

GT vs LSG

ये रही गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

ये रही लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : प्लेऑफ से लगभग बाहर मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, टीम का ये धाकड़ प्लेयर हुआ पूरे IPL से बाहर