क्रिकेट फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रूयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंड्रयू सायमंड्स की कार शनिवार रात टाउंसविले में एक एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हालांकि एंड्रूयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को बचाने की पुरजोर कोशिश की गई मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सीडेंट में एंड्रूयू साइमंड्स (Andrew Symonds) गंभीर रूप से चोटिल हुए थे।
आपको बताते चलें कि एंड्रूयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के निधन की खबर पाकर प्रशंसक गमगीन हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के निधन से कुछ महीनों पहले ही दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का भी निधन हो गया था।
Aussie cricket legend Andrew Symonds dies in car crash
Read @ANI Story | https://t.co/1lww4sxXSL#Aussie #AndrewSymonds pic.twitter.com/o2khoOmONj
— ANI Digital (@ani_digital) May 15, 2022
रात के समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार क्वींसलैंड पुलिस ने कहा कि शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर वेस्ट के हार्वे रेंज में रात लगभग 10:30 बजे एक्सीडेंट हुआ। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि कि तेज रफ्तार कार रोड पर पलट गई। और इसी कार में एंड्रूयू साइमंड्स (Andrew Symonds) बैठे हुए थे।
डॉक्टरों ने सायमंड्स को बचाने के लिए झोंकी ताकत लेकिन नाकाम रहे
पुलिस के अनुसार यह रोड एक्सीडेंट एलिस रिवर ब्रिज के निकट हुआ। दुर्घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस से एंड्रूयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने एंड्रयू सायमंड्स को बचाने की पुरजोर कोशिश की मगर वह नाकाम रहे। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि एक्सीडेंट में सायमंड्स को काफी काफी गंभीर चोटें आई थी। हालांकि वह कार में अकेले सवार थे।
दिग्गज आस्ट्रेलिया क्रिकेटर की मौत पर उनके फैंस निराश हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने ट्विटर पर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,”यह काफी दर्दनाक है।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए दुखद रहा है यह साल
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए साल 2022 का यह वर्ष काफी गम भरा रहा है। इसी वर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श और शेन वार्न की भी मृत्यु हो चुकी है। और अब ऐसे में एंड्रयू सायमंड्स का दुनिया से अचानक चला जाना हर किसी की आंख में आंसू ला रहा है।
गौरतलब है कि एंड्रयू सायमंड्स ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय और 12 T20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को साल 2003 का वर्ल्ड कप और 2007 का वर्ल्ड कप दिलाने में भी अहम भूमिका अदा की थी।