MI vs SRH: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, मुंबई इंडियंस से इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी, देखें प्लेइंग 11

MI vs SRH: आईपीएल 2022 का 65वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा है।

मुंबई इंडियंस ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

दोनों ही टीम में हुए 2 बड़े बदलाव

आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। ऋतिक शौकीन और कुमार कार्तिकेय की जगह मयंक मार्कण्डेय और संजय यादव को टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दो बड़े बदलाव किए हैं। प्रियम गर्ग को शशांक सिंह की जगह टीम में लाया गया है जबकि फजहलक फ़ारूक़ी को मार्को यानसन की जगह पर टीम में जगह दी गई है।

दोनों टीम खेल चुकी अब तक आईपीएल में 18 मुकाबले

3 58

आईपीएल के इतिहास में अब मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच  कुल 18 मुकाबला खेला जा चुका हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस ने अपना नाम 10 मैच किए हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद 8 मैच जीतने में सफल रही है।

हर हाल में जीतना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

1 50

आज के मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। पिछले पांच मैचों से हार का सामना कर रही है। प्लेऑफ में अपनी उम्मीद कायम रखने के लिए केन विलियम्सन की टीम को आज हर हाल में जीत की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस तो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वो हैदराबाद को हराकर उसका समीकरण बिगाड़ सकती है।

ये है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे।

ये है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB के बीच में बने कुल 18 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली