कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कुछ ना कुछ ऐसा करते है. जिससे वह सुर्खियों में आ ही जाते है और एक बार फिर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी अपने एक निर्णय के कारण सुर्खियों में आ गये है. दरअसल, 13 जून को राहुल गाँधी इफ्तार पार्टी देंगे. कांग्रेस 2 साल के अंतराल के बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रही है.
पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग को इफ्तार के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है. राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की ओर से पहली बार इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है.
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने बताया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की मेजबानी में 13 जून को इफ्तार का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन ताज पैलेस होटल में होगा.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ्तार का आयोजन किया था. माना जा रहा है, कि पार्टी में कांग्रेस के नेताओं के अलावा विपक्षी दलों के भी कई नेता शिरकत करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से तार का आयोजन उस वक्त किया जा रहा है. जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में होने वाली इफ्तार का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है. कोविंद की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति भवन में किसी तरह कोई धार्मिक आयोजन नहीं होगा.