भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल साल 2022 में उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल का खिताब जीता है। इस सत्र के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी।
जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 11 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। गुजरात के कप्तान Hardik Pandya ने फाइनल मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 34 रन बनाए।
ICC T20 World Cup में हार के बाद टीम से किए गए थे बाहर
आपको बताते चलें कि दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी Hardik Pandya के लिए पिछले सात-आठ महीने अच्छे नहीं गुजरे। साल 2021 में संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में Hardik Pandya टीम इंडिया का हिस्सा थे, हालांकि उस दौरान Hardik Pandya गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम रहे थे। जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी।
वर्ल्ड कप के बाद Hardik Pandya टीम से बाहर किए गए। ऐसे में उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े किए जाने लगे थे। हवा की हार्दिक पांड्या ने पीठ की चोट से उबरते हुए सीधे आईपीएल खेलने का फैसला किया। और इस टूर्नामेंट में उन्होंने ना सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया है।
आईपीएल की सबसे अधिक बार ट्राफी जीतने वाली मुंबई की टीम ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया था। ऐसे में गुजरात की टीम ने उन्हें खरीद कर अपना कप्तान मनाने का फैसला किया था।
आईपीएल के फाइनल मैच में बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है। उन्होंने पहले गेंद से कमाल करते हुए 3 विकेट हासिल किए और बाद में बल्ले से टीम की जीत में 34 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने कुल मिलाकर इस सत्र में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं।
हार्दिक पांड्या द्वारा बनाए गए 487 रन 131 के स्ट्राइक रेट और 44 के औसत से आए है। इसी के साथ आपको मालूम हो कि हार्दिक पांड्या डेविल सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कुल तीसरे कप्तान बन गए हैं।उनसे पहले यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के शेन वार्न ने 2008 में किया था। जबकि साल 2013 में मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जिताई थी।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस सत्र के पहले उन्होंने मुंबई के लिए 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। अब हार्दिक पांड्या सबसे अधिक बार ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से ही पीछे हैं।
रोहित शर्मा ने कुल छह आईपीएल खिताब जीते हैं। दूसरी तरफ अंबाती रायडू और कायरन पोलार्ड ने भी 5-5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक एक बार भी आई पी एल की ट्रॉफी नहीं जीत सके है। जबकि वह आईपीएल के पहले संस्करण से लगातार खेल रहे हैं।