IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैच का पहला मुकाबला आज, 9 जून को खेला गया। हो चुके इस रोमाचंक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 7 विकेट से भारतीय टीम को मात दे दी।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में बनाए 211 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने 15 गेंद पर 23 रन बनाए। इसके अलावा Ishan Kishan ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 48 गेंद पर 158.33 के स्ट्राइक रेट से 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले।
वहीं श्रेयस अय्यर ने 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। वहीं आखिरी ओवरों में कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंद पर 29 रन और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद पर 31 रन बनाए। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए।
7 विकेट से मिली साउथ अफ्रीका को जीत
That’s that from the 1st T20I.
South Africa win by 7 wickets and go 1-0 up in the 5 match series.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd T20I.
Scorecard – https://t.co/YOoyTQmu1p #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/1raHnQf4rm
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और टेंबा बावुमा महज 10 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि क्विंटन डि काॅक ने कुछ अच्छे शाट्स खेले, लेकिन वो भी 22 रन बनाकर आउट हो गए।
मिलर-डुसेन के आगे भारतीय टीम ने टेके घुटने
🚨 RESULT | #Proteas WIN BY 7 WICKETS
An incredible unbeaten 131-run partnership between David Miller (64*) and Rassie van der Dussen (75*) saw the #Proteas break the record books in Delhi to go 1-0 up in the 5-match T20I series#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/iYnibtADS1
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 9, 2022
साउथ अफ्रीका की तरफ से जिन बल्लेबाजों ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो डेविड मिलर और रास्सी डुसेन रहे। डेविड मिलर और रास्सी डुसेन के तूफान के आगे भारतीय बॉलर्स की एक भी नहीं चली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और सिर्फ 10 ओवर में 131 रनों की साझेदारी की और 212 के बड़े लक्ष्य को अफ्रीकी टीम ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।
एक तरफ जहां डेविड मिलर ने 31 बॉल खेलकर 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जमाए तो वहीं दूसरी तरफ रास्सी डुसेन ने 46 बॉल में 75 रनों की पारी खेली, पारी में सात चौके और 5 छक्के उड़ाए।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया।