टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) आज पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में आमने सामने होंगी। यह मुकाबला कटक में खेला जाएगा। दूसरी टीमों के मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हैं। मगर इस मुकाबले के पहले एक ऐसी खबर आ रही है जो क्रिकेट फैंस के लिए जोर का झटका साबित हो सकती है।
यह खबर कटक के मौसम को लेकर है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी कि 12 जून को कटक का मौसम गड़बड़ होने का अनुमान है। ऐसे में संभव है कि बारिश भी हो सकती है। अगर दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान बारिश होती है तो मैच रद्द किया जा सकता है और ऐसी स्थिति में दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में भारत से 1-0 से आगे रहेगी।
अगर यह मुकाबला खेला जाता है तो भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करने की जुगत में रहेगी लेकिन अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया के लिए ये किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं होगा।
कटक के मौसम विभाग की माने तो मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस बात का अनुमान लगाया है कि बारिश कितनी तेजी के साथ होगी वे इसके बारे में नहीं बता सकते हैं लेकिन शाम के समय बारिश हो सकती है जो कि मुकाबले में खलल डालने के लिए काफी है।
जानिए मौसम के बारे में क्या कहना है वेदर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर एच आर विश्वास का
वेदर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर HR Vishwas ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ से बातचीत के दौरान कहा,”मुकाबले के दौरान बारिश होने के आसार 50-50 है। हम कुछ दावे के साथ नहीं कह सकते हैं कि रविवार की शाम को बारिश होगी या नहीं। थोड़ी-थोड़ी बारिश होने के आसार पूरे हैं। मगर तेजी के साथ बरसात होने की संभावना है कम हैं।”
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हैं आगे कहा,”आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बारिश के हालात हैं। लेकिन वो मुकाबले की शुरुआत से पहले दो-तीन घंटे ही मालूम पड़ते हैं। तेज बारिश की संभावनाएं ना के बराबर है है।”
बारिश से निपटने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं OCA ने
उड़ीसा क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों की माने तो मुकाबले के दौरान अगर बारिश आती है तो उन परिस्थितियों से निपटने की पूरी पुख्ता तैयारी है। उन्होंने कहा,”बीसीसीआई की टेक्निकल टीम की सलाह पर हमने बालू से निर्मित बेहतर ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया है।
उड़ीसा क्रिकेट एसोसिएशन इंग्लैंड से एक कवर भी खरीदा है। जिससे बारिश के दौरान पूरे मैदान को ढका जा सकता है। जबकि आस्ट्रेलिया के एक सुपर सॉपर भी खरीदा गया है। मैदान में ऐसी तैयारियां की गई हैं अगर अगले दिन भी बारिश हो तो उससे भी निपटा जा सकता है।”