IND vs SA 2nd T 20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 4 विकेट से पराजित करके पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अप्रत्याशित बढ़त बना ली है।
दूसरे टी-20 मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 81 रनों की शानदार पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अलावा कप्तान टेंबा बावुमा ने 35 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, भारत के लिए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 13 रन देकर कुल 4 विकेट प्राप्त किए।
हेनरिक क्लासेन ने खेली ताबड़तोड़ पारी
मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय 30 रनों के अंदर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिक क्लासेन ने 46 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 81 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ़्रीका की टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
भारत की शुरुआत रही खराब, टीम इंडिया की स्लो पारी बनी हार की वजह
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है। भारत का पहला विकेट 3 रन के कुल योग पर ऋतुराज गायकवाड (1) के रूप में गिरा। इसके बाद सातवें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन(34) नॉर्तजे का शिकार बन कर पवेलियन लौटे।
हालांकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 40 रनों का योगदान दिया। जबकि श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, हार्दिक पांड्या भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए।
नोर्ट्जे को 2 और इन गेंदबाजों को मिली 1-1 विकेट
मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए नोर्ट्जे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में कुल 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि कैगिसो रबाडा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन के एवज में एक विकेट प्राप्त किया। वहीं, पर्नेल और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी 30 रन के अंदर लौटे पवेलियन
भारत द्वारा दिए गए 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 29 रनों के पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान प्रेटोरियस (4), हेंड्रिक्स (4) और रासी वेन डे र डसेन(1) पवेलियन लौटे।
दिलचस्प बात यह है कि यह तीनों विकेट भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खाते में गए। उन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका की टॉप ऑर्डर को नेस्तनाबूद किया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम हेनरिक क्लासेन के 81 रनों की बदौलत दूसरे टी-20 मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। दूसरा T20 मुकाबला जीतने के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 T20 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
ऋषभ पंत की एक गलती पड़ी पूरी टीम पर भारी
गौरतलब है कि टीम इंडिया को लगातार दूसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में भी ऋषभ पंत की नादानी ही टीम इंडिया के हार की वजह बनी थी और दूसरे टी20 में भी एक बार फिर वही हुआ, ऋषभ पंत ने भारत को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दरअसल जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो ऐसा लगा ही नहीं कि वो भारतीय टीम के कप्तानी के तौर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बेहद ही केयरलेस होकर बल्लेबाजी की और जब टीम को उनकी जरूरत थी उन्होंने अपना विकेट फेंका और पवेलियन चल दिए।
इसके अलावा जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस समय कप्तान ऋषभ पंत सफल गेंदबाजों को लाने के बजाय स्पिनरों का कोटा पूरा करा रहे थे। जिस समय स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल लय में नहीं नजर आ रहे थे तो कप्तान ऋषभ पंत उनके ओवर का पूरा करने में लगे थे, जबकि चहल पिछले मैच में लय में थे, लेकिन उस वक्त पंत ने पूरा ओवर नहीं कराया था। ऐसे में ऋषभ पंत की नादानी और बतौर कप्तान लिए गए कई फैसले टीम इंडिया की हार की प्रमुख वजह बनी।