IND vs SA : संजय बांगर ने दिया तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव का सुझाव

टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जा रही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में अब जब 14 जून को भारतीय टीम विशाखापट्टनम मैं मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें मुकाबला जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीदों को जीवित रखने की होंगी।

अगर भारतीय टीम यह मुकाबला भी गंवा देती है तो दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने मैनेजमेंट को दो बड़े बदलाव करने की सलाह दी है।

भारत ने सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले गंवाए हैं उनमें टीम इंडिया की गेंदबाजी बेअसर रही है। भारत के गेंदबाज इन दोनों मुकाबलों में विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। जिसके चलते भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत के लिए तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों ही चिंता का विषय है। ऐसे में Sanjay Bangar ने टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण में दो बदलाव करने का सुझाव दिया है।

Sanjay Bangar ने इन 2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की वकालत की

arshdeep andआपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया ने काफी बड़ा स्क्वायड तैयार किया है। भारतीय खेमे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में रवि बिश्नोई और अर्शदीप जैसे युवा गेंदबाज शामिल हैं।

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने आवेश खान (Aavesh Khan) की जगह पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को अक्षर पटेल (Axar Patel) के स्थान पर मौका देने की वकालत की है।

Sanjay Bangar ने इन खिलाड़ियों को मौका देने की वजह भी बताई

sanjay bangar

स्टार स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान Sanjay Bangar ने कहा,” मुझे दो बदलाव दिख रहे हैं, जिन्हें खिलाया जा सकता है। अक्षर पटेल की जगह एक विकल्प बिश्नोई को खिलाना हो सकता है। कलाई के दो स्पिनर अगर बीच के ओवरों में भारतीय टीम को विकेट दे सकें तो लय को थोड़ा तोड़ सकते हैं। हमारे पास पहले छह ओवरों के लिए काफी विकल्प हैं, इसलिए हम आवेश खान की जगह अर्शदीप को आजमा सकते है।”

गौरतलब है कि सीरीज के शुरुआती तो मुकाबले गंवाकर बैकफुट पर चल रही टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई के अलावा उमरान मलिक को भी आजमाने का बेहतरीन मौका है, क्योंकि पिछले दो मुकाबलों में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है।

ये भी पढ़ें- ICC ODI Ranking: वेस्टइंडीज को हरा भारत से आगे निकला पाकिस्तान, जानिए अब किस पायदान पर है टीम इंडिया