क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई नेत्रहीन क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज स्टीफन नीरो (Stephan Neero) ने वनडे क्रिकेट तिहरा शतक लगाकर इतिहास बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में स्टीफन नीरो ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी 309 रनों की पारी के दौरान 49 चौके और एक छक्के की बदौलत महज 101 गेंदों पर 309 रन कूट डाले।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर
स्टीफन नीरो (Stephan Neero) के ऐतिहासिक तिहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने संयुक्त रूप से अपनी निर्धारित 40 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 541 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर इसको लगाया था।
गौर करने वाली बात यह है कि नेत्रहीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह इसको किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टोटल है। बात करें अगर इस मुकाबले की तो आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और कंगारू टीम ने अपना पहला विकेट 20 रनों पर ही खो दिया था।
A TRIPLE century! Steffan Nero finishes 309* (140) in the Australian Blind Cricket Team’s first ODI against New Zealand 🇦🇺
That’s his third consecutive century at the #ICIS22 after scores of 113 (46) and 101* (47) earlier this week 👏 https://t.co/MDTiUnAC1S | #ASportForAll pic.twitter.com/cqv9vBEPW3
— Cricket Australia (@CricketAus) June 14, 2022
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए स्टीफन नीरो ने हाथ खोलने शुरू किए।दूसरे छोर पर उनका साथ माइकल जेनिस बखूबी निभा रहे थे।इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए कुल मिलाकर 266 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा आस्ट्रेलिया के लिए मैट कैमरून और नेड ब्रुयर ने भी पचासा लगाया।
दूसरी तरफ पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 272 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में आस्ट्रेलिया की टीम 269 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।
स्टीफन नीरो की ये पारी है नेत्रहीन वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी
आपको बताते चलें कि स्टीफन नीरो (Stephan Neero) ने कीवी टीम के खिलाफ तिहरा शतक लगाया है। उनके द्वारा खेली गई पारी नेत्रहीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी टीम के किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। उनकी इस पारी से पहले सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड मसूद जान के नाम पर था।
वो पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। उन्होंने साल 1998 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दिल्ली में नेत्रहीन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए 262 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्टीफन नीरो इन दिनों भिलाई में नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी वह दो शतक लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा जड़ चुके हैं एकदिवसीय में 3 दोहरा शतक
आपको बता दें, वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर दर्ज है। रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर ऐतिहासिक 264 रन की पारी खेली थी।
इतना ही नहीं रोहित शर्मा 3 दोहरे शतक जमाने वाले भी दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। ऐसे में क्रिकेट जानकारों का मानना है कि एकदिवसीय में रोहित शर्मा ही ऐसे बल्लेबाज है, जो तिहरा शतक लगाने की क्षमता रखते हैं, हालांकि मौजूदा समय में रोहित शर्मा के बल्ले से तिहरा शतक निकले या न निकले, लेकिन इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीफन नीरो (Stephan Neero) ने इस फॉर्मेट में तिहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया है।