IND vs SA: भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेली जा रही पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से दो मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने और दो मुकाबले भारत में अपने नाम किए हैं। ऐसी में आज यानी कि 19 जून को सीरीज का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों टीमें आज के मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगी। सीरीज का तीसरा और चौथा मुकाबला जीतकर जोरदार वापसी करने वाली भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले को जितना आसान नहीं होगा क्योंकि मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका लगातार दो हार के बाद कमबैक करने की कोशिश करेगी।
आइए आपको बताते हैं पांचवी टी-20 (IND vs SA) मुकाबले के प्रसारण से जुड़ी सारी बातें यहां पर
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला कब खेला जाएगा?
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवा T20 मुकाबला 19 जून यानी कि रविवार को खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांचवा T20 मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवा एवं अंतिम T20 मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवा T20 इंटरनेशनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जबकि मुकाबले का टॉस 6:30 बजे हो जाएगा।
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवा T20 इंटरनेशनल मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां पर होगा?
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फासले T20 इंटरनेशनल मुकाबले का लाइव प्रसारण दर्शक स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट वन एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज 2-2 से बराबर पर चल रही है। ऐसे में आज यानी कि 19 जून 2022 को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगी।आपको बताते चलें सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने नाम किए थे जबकि तीसरा और चौथा मुकाबला मेजबान टीम भारत ने अपने नाम क्या था।