IND vs SA: आज साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का निर्णायक मैच खेला जाना है। दोनों टीमें अभी तक सीरीज में दो दो मैच जीत चुकी है। सीरीज के निर्णायक मैच के बीच साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा के खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है।
साउथ अफ्रीका कप्तान तेंबा के खेलने पर संशय बरकरार, चौथे टी20I के दौरान हुए थे चोटिल
अगर तेंबा बावुमा इंजरी से उबरते नहीं है तो साउथ अफ्रीका की टीम मुश्किल में पड़ सकती है। तेंबा ने अभी तक सीरीज में शानदार कप्तानी की है। साथ ही वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज भी है।
साउथ अफ्रीका की टीम द्वारा अभी उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। चौथे मैच के दौरान तेंबा भुवनेश्वर कुमार की गेंद से चोटिल हो गए थे। उस समय ही वह रिटायर्ड हर्ट हो कर मैच से बाहर हो गए थे।
केशव महाराज कर सकते है कप्तानी, फिलहाल तेंबा की इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं
अगर तेंबा आखिरी टी20I में नहीं खेलते है तो साउथ अफ्रीका की टीम खुद को मुश्किल में पा सकती है। तेंबा के बदले टीम का नेतृत्व केशव महाराज कर सकते है। जिससे उनके ऊपर गेंदबाजी के अलावा अतरिक्त भार आ जायेगा।
दूसरी और भारतीय टीम तेंबा अगर नहीं खेलते है तो इस परिस्थिति का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी। अब इस बात का पता टॉस में ही चलेगा कि तेंबा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (c & wk), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा/ रीज़ा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी