मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई का बुलावा, टीम में ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह

इंग्लैंड में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी 1 जुलाई से बर्मिंघम में मेजबान टीम के खिलाफ एक मात्र टेस्ट खेलना है। ज्ञात हो कि यह टेस्ट पिछली पांच मैचों की सीरीज का है, जिसे कोरोना के खतरे को देखते हुए पिछले साल स्थगित कर दिया गया था। भारतीय टीम के इस दौरे पर इस मैच को करवाने का फैसला लिया गया है। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, लिहाजा यह मुकाबला भारतीय टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लंबे समय से इंग्लैंड की धरती पर भारत ने कोई सीरीज नहीं जीती है।

मयंक अग्रवाल

वहीं, इस सीरीज से पहले भारतीय टीम पर एक बार फिर कोरोना की गाज गिर गयी है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले सप्ताह रैपिड एंटिजेन टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं, जिसके बाद से वे आइसोलेशन में हैं। यह फिलहाल साफ बिल्कुल भी नहीं है कि वे टेस्ट से पहले रिकवर हो पायेंगे या नहीं। ऐसे में टीम में उनकी जगह किस खिलाड़ी को दी जाये, इसे लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। कई खिलाड़ियों के नाम इस दौरान कप्तान के पद के लिये चर्चा में आ चुके हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा टीम के लिये ओपनिंग भी करते हैं। उनकी जगह ओपनिंग करने वाले खिलाड़ी कौन होंगे, यह भी अब तक साफ नहीं है। इसी बीच एक नये खिलाड़ी का नाम सामने आया है, जो इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद भी नहीं है। हो सकता है कि बीसीसाई भारत से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में रोहित की जगह लेने का बुलावा भेजे।

मयंक अग्रवाल

सूत्रों के अनुसार बीसीसीआईने फैसला लिया है कि रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया जाएगा। मयंक रोहित के बैकअप के तौर पर रहेंगे। हालांकि, अब रोहित शर्मा की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही आखिरी फैसला लिया जायेगा। अगर वे आरटीपीसीआर में नेगेटिव आते हैं तो, रोहित टीम में खेलेंगे, नहीं तो मयंक अग्रवाल उनकी जगह लेंगे। इंग्लैंड में क्वारंटाइन का कोई नियम नहीं है। मयंक अग्रवाल सीधे तौर पर टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। Also Read : MI vs PBKS: मयंक अग्रवाल के विकेट गिरने पर नीता अंबानी ने दिया ऐसा रिएक्शन, बहू श्लोका और बेटा आकाश भी रहे मौजूद

मयंक अग्रवाल

गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत कर चुके हैं। मयंक अग्रवाल अब तक कुल 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत से 1,488 रन बनाएं हैं। इन पारियों में 4 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। मयंक अपने खेल को लेकर कुछ वक़्त से टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि, एक बार फिर उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि, उसके पहले रोहित की स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है। Also Read : PBKS vs DC : शर्मनाक हार के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कहां हुई चूक