भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा। एजबेस्टन टेस्ट मुकाबला सीरीज का हिस्सा है जिस सीरीज का अंतिम मुकाबला कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया था। जो अब 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा।
टीम का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट मुकाबले के लिए कोरोनावायरस से उबर नहीं पाए हैं। ऐसी स्थिति में टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है। जबकि रोहित शर्मा के कवर के तौर पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को इंग्लैंड भेजा गया है।
दूसरी तरफ भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffar) ने एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। उसमें उन्होंने कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत का जिम्मा शुभ्मन गिल (Shubhman Gill) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के कंधों पर डाला है।
नंबर तीन पर हनुमा विहारी
Wasim Jaffar ने प्लेइंग इलेवन में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए हनुमा विहारी को जगह दी। वही नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा है।
नंबर 5 पर बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर जबकि नंबर 6 पर बैटिंग के लिए ऋषभ पंत का नाम Wasim Jaffar ने सुझाया है। एजबेस्टन की पिच को स्पिनरों के मुफीद माना जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वसीम जाफर ने अंतिम ग्यारह में रवींद्र जडेजा के साथ अश्विन को भी रखा है।
मयंक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर को नहीं रखा है टीम में
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान बनाए गए हैं। वसीम जाफर ने जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी के लिए टीम में मोहम्मद शमी और सिराज को जगह दी है। जबकि उन्होंने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए मयंक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर को टीम में नहीं रखा है।
Wasim Jaffar द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।