IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस ,अश्विन को नहीं मिला मौका, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs ENG: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आज से खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मुकाबले के लिये तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah को टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी है।

इस तेज गेंदबाज को विराट कोहली और बाकी सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में पसंद किया गया है। एजबेस्टन में विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है।

आज जो टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है, यह पिछले सितंबर में मैनचेस्टर में खेला जाना था, जिसे भारतीय खेमे में कोरोनो वायरस के मामले बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, लेकिन अब उसका सामना एक बहुत बदली हुई और नई लीडरशिप में खेल रही इंग्लैंड की टीम से होना है।

इंग्लैंड टीम ने टाॅस जीतकर (IND vs ENG)

एजबेस्टन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा पारी की शुरुआत करेंगे। टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेल रही है। रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला है।

जानिए क्या बोले टीम इंडिया के कप्तान (IND vs ENG)

Jasprit Bumrah

मैच से पहले गुरुवार को Jasprit Bumrah ने एजबेस्टन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि  “आप जिम्मेदारी के लिए क्रिकेट खेलते हैं। मुझे याद है जब मैंने महेंद्र सिंह धोनी से बात की। उन्होंने मुझसे कहा था कि जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी, तब उससे पहले उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था। वह पहली बार कमान संभाल रहे थे। अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।’

Jasprit Bumrah ने आगे कहा, ‘यही वजह है कि मैं सिर्फ इसी पर ध्यान दे रहा हूं कि किस तरह टीम को विजयी बनाया जाए। इस पर फोकस नहीं कर रहा कि इससे पहले मैंने क्या किया, क्रिकेट की परंपरा क्या है या इसके नियम किस तरह बनाए गए। मैच में खिलाड़ियों की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है। विराट कोहली का मार्गदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा।’

पिच रिपोर्ट और मैदान के बारे में डिटेल में (IND vs ENG)

एजबेस्टन

एजबेस्टन के मैदान की पिच को अच्छी पिच कहा जाता है। मगर यहां गेंदबाजों को स्विंग भी मिलती है। एजबेस्टन के मैदान पर लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड के जैसे घास वाली पिक नहीं है। इसके अतिरिक्त सपाट पिच भी नहीं है। ये पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार साबित होगी। इसके अलावा गेंदबाजों को पिच से बाउंस और टर्न दोनों मिल सकता है।

क्रिकेट की पहली पारी में 300 से 350 रन बनाने वाली टीम मुकाबले में बेहतर स्थिति में होती है। पहली पारी में यहां पर एवरेज स्कोर 307 रन जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 320 रन, तीसरी पारी में 244 और चौथी पारी में 152 रन का है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 18 बार और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 बार मुकाबला जीतने में सफल रही है।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान