IND vs SA : हनुमा विहारी की एक गलती पड़ी पूरी टीम पर भारी, इंग्लैंड ने भारत को दी ‘सबसे शर्मनाक हार’

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने टीम इंडिया को 7 विकेट से मात देकर पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई है। आपको बताते चलें कि मुकाबले के चौथे दिन ही इंग्लैंड की टीम भारत पर हावी होती दिख रही थी। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मुकाबले की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई। जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम सीरीज हारने से बच गई।

इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर 2-2 से सीरीज ड्रॉ करा ली। मगर एक बार फिर टीम इंडिया का इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया है। यह हार टीम इंडिया के लिए इसीलिए भी सबसे बड़ी थी क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है जब भारत किसी टीम को 350 से अधिक का लक्ष्य दिया हो और फिर मैच गंवा दिया हो।

इस टेस्ट मुकाबले में एक खिलाड़ी द्वारा की गई गलती भारतीय टीम पर भारी पड़ी और टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

यह खिलाड़ी है भारत की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार

hanuma vihariएजबेस्टन टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेयर हनुमा विहारी की एक गलती भारतीय टीम पर भारी पड़ गई। जिसके कारण अब हार के लिए जिम्मेदार भी माना जा रहा है। पारी के 38 वें ओवर में Hanuma Vihari ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जानी बेयरस्टो का कैच टपका दिया था।

जिस दौरान Hanuma Vihari ने जॉनी बेयरस्टो का कैच छोड़ा था उस दौरान वह सिर्फ 14 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन Hanuma Vihari द्वारा की गई गलती भारतीय टीम पर भारी पड़ गई।

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने लगाए दमदार शतक

2 36

मुकाबले के पांचवें दिन इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को जीत के लिए 119 रनों की दरकार थी। अंतिम दिन बैटिंग के लिए क्रीज पर आए जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने इंग्लैंड की टीम को जीत दिलाई।

जो रूट ने 173 गेंदों का सामना करते हुए 142 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और एक छक्का भी निकला था। दूसरी तरफ जॉनी बेयरस्टो ने 145 गेंदों में 114 रन बनाए। जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल है।

Hanuma Vihari ने पूरी तरह किया निराश

hanuma vihari fifty

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए Hanuma Vihari ने एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले में खासा निराश किया है। एक तरफ जहां टीम इंडिया रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में वैसे ही कमजोर नजर आ रही थी। ऐसी परिस्थितियों में Hanuma Vihari से भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की आस थी लेकिन उन्होंने दोनों इनिंग्स में कुल मिलाकर 31 रन बनाते हुए निराश किया।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ये 2 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की हार के विलेन, एजबेस्टन टेस्ट में तोड़ा कप्तान बुमराह का भरोसा