IND vs ENG: पहले टी20 में मिली शानदार जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान Rohit Sharma, जानिए वजह?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम ने 50 रन से जीत दर्ज करते हुए 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। कोरोना वायरस से रिकवर होकर टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए, हालांकि जिस क्षेत्र में उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन के सुधार की बात कहीं वो क्षेत्ररक्षण रहा।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने कैरियर का पहला अर्धशतक लगाने के साथ साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट हासिल की।

भारत के लिए इस मुकाबले में सभी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। सिर्फ इशान किशन ही संघर्ष करते नजर आए थे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 गेंदों पर 24 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 500 की भी निकली थी। लेकिन मोनाली की एक गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के चक्कर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौटने गए।

बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

surya kमुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ”पहली गेंद से शानदार प्रदर्शन। सभी बल्लेबाजों ने अपनी मंशा दिखाई। हालांकि पिच अच्छी थी, हमने अच्छे शॉट खेले। पावरप्ले में उन छह ओवरों का फायदा उठाना होगा।

पावरप्ले में हम एक निश्चित दृष्टिकोण अपनाना चाहते हैं। आपको इस खेल में खुद का सपोर्ट करना होगा। क्योंकि कभी-कभी रन बनते हैं, कभी-कभी ऐसा नहीं होता है। पूरी बल्लेबाजी यूनिट को यह समझने की जरूरत है कि टीम किस दिशा में जा रही है और लोग आज सही दिशा में थे।”

हार्दिक पांड्या से प्रभावित है रोहित शर्मा

hardi rohitटीम इंडिया के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। हार्दिक पांड्या ने चार और गेंदबाजी करते हुए 33 रन के एवज में 4 विकेट हासिल किए थे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा,”मैं उनकी गेंदबाजी से प्रभावित था। वह भविष्य में और भी बहुत कुछ करना चाहता है, तेज गेंदबाजी करता है और अपनी विविधताओं का भी इस्तेमाल करता है।”

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के फील्डरों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कई कैच टपकाएं। लेकिन इसका असर भारतीय टीम की जीत पर नहीं दिखाई दिया। ऐसे में रोहित शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी आगे से बेहतर फील्डिंग करेगी।

आगामी मुकाबलों में सुधरेगा भारतीय टीम का फील्डिंग स्तर

रोहित शर्मा

भारत के कप्तान Rohit Sharma को पूरा विश्वास है कि आने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम का फील्डिंग स्तर ऊपर उठेगा। उन्होंने कहा,” यही कारण है कि हम बल्लेबाजी करना चाहते थे। कभी-कभी लाइट के नीचे खेलते हुए गेंद स्विंग होती है और हम इसका उपयोग करना चाहते थे। दोनों नई गेंद के गेंदबाजों ने स्विंग का इस्तेमाल किया और बल्लेबाजों को रोका। हम मैदान पर सुस्त थे। उन कैच को लिया जाना चाहिए था। पूरा यकीन है कि हम आने वाले मैचों में काफी अच्छी फील्डिंग करेंगे।”

गौरतलब है कि पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 50 रनों से मात देकर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया। उन्होंने 51 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या ने दी बड़ी प्रतिक्रिया