IND vs ENG T20 : गुरूवार की रात भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम को 50 रनों से मात दी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 13वीं बार जीत हासिल की है। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, जिसमें से एक खास रिकॉर्ड स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बनाया है।
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। हार्दिक ने मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले का टीम के बल्लेबाजों ने सम्मान किया। मैच में हार्दिक पांड्या ने 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी ये पहली हाफ सेंचुरी है। उनकी इस पारी की वजह से भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रख पाई।
IND vs ENG T20 : गेंद से भी अपनी हुनर प्रदर्शित किया
हार्दिक पांड्या ने बल्ले के बाद गेंद से भी अपनी हुनर प्रदर्शित किया। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में लियाम लिविंगस्टन और डेविड मलान के विकेट लिये। हार्दिक की गेंदों को खेलना आसान नहीं है और वह काफी किफायती भी साबित होते हैं।
इस मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ ही हार्दिक पांड्या किसी मैच में हाफ सेंचुरी लगाने और चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले युवराज सिंह ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 60 रनों की पारी के साथ 3 विकेट भी हासिल किए थे।
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रनों का स्कोर बनाया, जिसके जबाव में उतरी इंग्लैंड 148 रन ही बना सकी और भारत ने मैच 50 रनों से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।