Most Half-Centuries In ODI : ये हैं वो तीन भारतीय दिग्गज बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगाये सबसे अधिक अर्धशतक

Most Half-Centuries In ODI : क्रिकेट की दुनिया में हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता या टूटता है। इनमें कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी होते हैं, तो कई रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जो खिलाड़ियों का नाम ऊंचा करते हैं। क्रिकेट का वनडे प्रारूप ऐसा है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किये हैं।

वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इनमें से एक रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार अर्धशतकीय पारियां खेलने का रिकॉर्ड। इस आर्टिकल में हम आपकों उन तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बतायेंगे, जिन्होंने क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए कई बार हाफ सेंचुरी का आंकड़ा पार कर टीम को सफलता दिलायी है।

Most Half-Centuries In ODI

Most Half-Centuries In ODI : ये हैं वो तीन भारतीय बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर इस सूचि में सबसे ऊपर आते हैं। उन्होंने 145 बार वनडे मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के के नाम ही वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। अपने बेहतरीन करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 18,426 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 44.83 का रहा। वनडे फॉर्मेट में वे 49 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

2. विराट कोहली
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरा नाम आता है भारतीय क्रिकेटटीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का। कोहली का प्रदर्शन सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि तीनों ही प्रारूपों में शानदार होता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली ने अब तक 260 वनडे मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 58.07 के औसत से 12,311 रन अपने खाते में जोड़े हैं। वनडे क्रिकेट में मारे गये उनके शतकों की संख्या 43 और अर्धशतकों की संख्या 64 है। इस तरह उन्होंने वनडे क्रिकेट में 107 बार 50 से अधिक का निजी स्कोर बनाया है।

3. राहुल द्रविड़
ये कारनामा करने वाले तीसरे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिये 344 वनडे मुकाबले अपने करियर के दौरान खेले, जिनमें उन्होंने 39.16 की औसत से 10,889 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 83 अर्धशतक और 12 शतक निकले।