IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये आखरी टेस्ट मैच में इस जादुई प्लेइंग 11 के साथ उतरी थी टीम इंडिया

IND vs PAK : यूं तो भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया का कोई भी मुकाबला मिस नहीं करना चाहते, लेकिन भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच लोग काफी दिलचस्पी के साथ देखते हैं। किसी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकटें कुछ ही पलों में बिक जाती है। स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं, जबकि घरों में मैच देखने वाले लोग दफ्तर से छुट्टियां ले लेते हैं, तोकि वे शांति से ये मुकाबला देख पायें। भारत और पाकिस्तान के बीच अब बाइलेटरल श्रृंखलाएं नहीं खेली जाती। आज हम आपको बताने वाले हैं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये आखिरी टेस्ट मैच के बारे में, जो 2007 में खेला गया था। इस मैच के लिये टीम इंडिया की जो प्लेइंग 11 चुनी गयी थी, उसमें कई दिग्गज खिलाड़ी थे।

सलामी जोड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजों के तौर पर गौतम गंभीर और वसीम जाफर उतरे थे। हालांकि, ये दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को वो शुरूआत नहीं दिला पाये थे, जिसकी टीम को जरूरत थी। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दोनों को ही जल्दी आउट कर दिया था। आज ये दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।

IND vs PAK

IND vs PAK : ये था मिडल ऑर्डर

पाकिस्तान के खिलाफ आखरी टेस्ट मैच में ओपनर्स भले ही टीम के लिये कोई खास प्रदर्शन ना कर पाये हों, लेकिन टीम का मिडल ऑर्डर काफी मजबूत था। मिडल ऑर्डर में राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक मौजूद जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने राहुल द्रविड़ क्रीज पर आये, लेकिन उनका बल्ला उस मैच में कुछ खास नहीं चला। नंबर चार पर सौरव गांगुली को भेजा गया, जिन्होंने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला। मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उस मैच की पहली पारी में डबल सेंचुरी मारी थी। नंबर पांच पर वीवीएस लक्ष्मण कुछ खास नहीं खेल पाये, जबकि छठे नंबर पर आये युवराज़ सिंह ने पहली पारी में जोरदार शतकीय पारी खेली। उनके बाद नंबर सात पर आये दिनेश कार्तिक ने हाफ सेंचुरी ठोकी।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर उस समय टीम में इरफान पठान को मौका दिया गया था, जो अपने वक्त के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे। पाकिस्तान के खिलाफ आखरी टेस्ट मुकाबले में इरफान पठान के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था, जिसके बाद से लोग उनकी बल्लेबाजी के भी फैन हो गये। हालांकि, उन टेस्ट की दोनों ही पारियों में इरफान पठान सिर्फ एक ही विकेट ले पाये थे।

तेज़ गेंदबाज
गेंदबाजी के लिये टीम इंडिया में सेलेक्टर्स ने दिग्गज अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा को सेलेक्ट किया था। पाकिस्तानी के खिलाफ आखरी टेस्ट मैच में हरभजन का जादू नहीं चल पाया था, जबकि अनिल कुंबले ने अपने खाते में दूसरी पारी से कुल 5 विकेट जोड़े थे। उनके अलावा अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे ईशांत शर्मा ने टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाये थे।